
Last Updated:
टेस्ला ने भारत में दूसरा शोरूम दिल्ली में खोला है. मॉडल Y की कीमत मुंबई में ₹61 लाख और गुरुग्राम में ₹66.7 लाख है. गुरुग्राम में रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा है.

नई दिल्ली. टेस्ला ने कुछ वक्त पहले ही भारत में एंट्री की है. कंपनी ने सबसे पहले मुंबई में शोरूम खोला था. इसके बाद हाल ही में दिल्ली में कंपनी ने अपना दूसरा शोरूम खोला है. भारत में भारी भरकम इंपोर्ट ड्यूटी के बाद टेस्ला मॉडल Y की कीमत काफी ज्यादा हो गई है. टैक्स के बाद मुंबई में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख के पार पहुंच गई है.
टेस्ला मॉडल Y की ऑन-रोड कीमत दिल्ली और मुंबई में लगभग एक जैसी हैं, लेकिन, गुरुग्राम में यह काफी महंगी है क्योंकि हरियाणा में रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा है. दिल्ली और मुंबई में मॉडल Y RWD की कीमत लगभग ₹61 लाख से शुरू होती है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत ₹66.7 लाख से शुरू होती है.
दिल्ली और मुंबई
दिल्ली और मुंबई में बेस मॉडल Y RWD की ऑन-रोड कीमत लगभग समान है, जिसमें कुछ सौ रुपये का मामूली अंतर है. वही मॉडल Y RWD गुरुग्राम में काफी महंगी है क्योंकि हरियाणा में रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा है.
दिल्ली और मुंबई में बेस मॉडल Y RWD की ऑन-रोड कीमत लगभग समान है, जिसमें कुछ सौ रुपये का मामूली अंतर है. वही मॉडल Y RWD गुरुग्राम में काफी महंगी है क्योंकि हरियाणा में रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा है.
कीमत का अंतर
गुरुग्राम और दिल्ली/मुंबई के बीच कीमत का अंतर ₹5.7 लाख तक हो सकता है, CNBC TV18 के मुताबिक कीमत को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स, ऑन-रोड प्राइस में एक्स-शोरूम कीमत, RTO चार्ज, बीमा और अन्य संभावित फीस शामिल होती हैं. मिसाल के तौर पर मुंबई में मॉडल Y RWD की ऑन-रोड कीमत ₹61,07,190 है, जबकि दिल्ली में यह ₹61,06,690 है. हालांकि, गुरुग्राम में वही वेरिएंट ₹66,76,831 की कीमत पर मिलता है.