
Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2025 में 29302 यूनिट्स बेचे, इनोवा ने 20 साल पूरे किए, कैमरि हाइब्रिड स्प्रिंट एडिशन लॉन्च हुआ, 6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हुए.

जनवरी से अगस्त की सेल
जनवरी से अगस्त 2025 के बीच, टीकेएम ने कुल 2,41,696 यूनिट्स बेचे, जो 2024 की इसी अवधि में बेचे गए 2,12,785 यूनिट्स की तुलना में 13.59% की सॉलिड ग्रोथ है. ये आंकड़े भारत के प्रतिस्पर्धी ऑटोमोटिव बाजार में टोयोटा की स्टेबल ग्रोथ को दर्शाते हैं.
अगस्त 2025 की प्रमुख बातें अगस्त का महीना टोयोटा के लिए भारत में कॉर्पोरेट और प्रोडक्ट दोनों मोर्चों पर महत्वपूर्ण रहा. कॉर्पोरेट पक्ष पर, कंपनी ने कामराजार पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के साथ अपने व्हार्फेज रेट एग्रीमेंट को रिन्यू किया, जिससे उसके मेक-इन-इंडिया प्रतिबद्धता को मजबूती मिली और एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिला. प्रोडक्शन फ्रंट पर, टोयोटा ने एक माइलस्टोन हासिल किया,क्योंकि, इनोवा ने भारत में 20 साल पूरे किए, और इसके नाम पर 12 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं.
6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
अर्बन क्रूजर टाइसर को एक नए ब्लूइश ब्लैक कलर के साथ रिफ्रेश किया गया, जबकि सेफ्टी को बढ़ाते हुए सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड बनाया गया. इस बीच, कंपनी ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कैमरि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल – स्प्रिंट एडिशन लॉन्च किया, जो इसके प्रतिष्ठित लक्जरी हाइब्रिड सेडान का स्पोर्टियर वर्जन है.
फेस्टिव सीजन पर नजर
टोयोटा 2025 के दौरान अपने मार्केटिंग और प्रोडक्शन को अप-टु-स्पीड रखने की तैयारी में है, मंथली सेल में ग्रोथ और इयर टु डेट वॉल्यूम में डबल डिजिट की ग्रोथ के साथ. फेस्टिव डिमांड के करीब आने और फ्रेश प्रोडक्ट लाइनअप के साथ, टीकेएम भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का लक्ष्य रखता है.