
Last Updated:
टाटा मोटर्स ने 2025 पंच ईवी के लिए नए कलर ऑप्शंस और 1.2C डीसी फास्ट चार्जर अपडेट जारी किया है. पंच ईवी में 10.25-इंच डुअल-स्क्रीन, 6 एयरबैग्स और दो बैटरी ऑप्शंस हैं.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की मार्केट लीडर है, लेकिन हाल ही में महिंद्रा, हुंडई और एमजी मोटर से कड़े कॉम्टिशन का सामना कर रही है, क्योंकि इन कंपनियों ने हाल ही में कई इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले बैटरी-पावर्ड व्हीकल, पंच ईवी के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है.
2025 टाटा पंच ईवी: क्या नया है?
सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अब दो नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – प्योर ग्रे और सुपरनोवा कॉपर. इन दोनों कलर के साथ ब्लैक रूफ ऑप्शन भी दिया गया है. इस लेटेस्ट अपडेट के साथ कलर ऑप्शन की संख्या 7 हो गई है, जिसमें एम्पावर्ड ऑक्साइड, सीवीड, डेटोना रेड, प्रिस्टिन व्हाइट और फियरलेस रेड शामिल हैं, साथ ही अब नए ऑपशन भी आपके लिए उपलब्ध हैं.
View this post on Instagram