Last Updated:
Maruti Suzuki INVICTO ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाई, VICTORIS और डिजायर भी शामिल. अब 15 मॉडल्स में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिलेंगे.
नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब सेफ्टी के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मारुति की एक और कंपनी को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. कंपनी की प्रीमियम 3-रो हाइब्रिड यूवी Maruti Suzuki INVICTO ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यानी, अब कहा जा सकता है कि मारुति टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड्स को सेफ्टी के मामले में टक्कर देने को तैयार है. क्योंकि, ये मारुति की लगातार तीसरी कार बन गई है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

ये मारुति की तीसरी कार है जिसे भारत NCAP से यह प्रतिष्ठित रेटिंग मिली है. इससे पहले ऑल-न्यू डिजायर और बिल्कुल नई एसयूवी VICTORIS भी 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी हैं. ये उपलब्धि मारुति सुजुकी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, जो पारंपरिक रूप से माइलेज और सामर्थ्य के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब सेफ्टी को भी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना रही है.
Safety Ratings of Maruti Suzuki – Invicto