Last Updated:
Hyundai 2030 तक ICE, हाइब्रिड और EV सेगमेंट में 26 नए मॉडल लाएगी, जिसमें i20, Exter, Verna, Creta और Alcazar के अपडेटेड वर्जन शामिल होंगे. Creta हाइब्रिड भी आएगी.

नई दिल्ली. Hyundai ने 2030 तक ICE (इंटरनल कंबशन इंजन), हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में 26 नए मॉडल लाने बड़ी मास स्ट्रैटिजी तैयार की है. आगामी रेंज में 7 से 8 बिल्कुल नए प्रोडक्ट शामिल होंगे जो नए और मौजूदा सेगमेंट को कवर करेंगे. 2026-27 में, दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर अपने 4 पॉपुलर मौजूदा मॉडलों – i20 हैचबैक, Exter सबकॉम्पैक्ट SUV, Verna मिडसाइज सेडान, Creta मिडसाइज SUV और Alcazar थ्री-रो SUV को प्रमुख अपडेट देगा.
Hyundai Verna और Exter को मिडलाइफ अपडेट मिलेगा, जबकि i20, Creta और Alcazar अपने अगले जनरेशन में बड़े अपग्रेड के साथ एंटर करेंगे. इन अपकमिंग Hyundai कारों के ऑफिशियल लॉन्च डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड Verna अप्रैल 2026 तक डेब्यू करेगी, जबकि Exter फेसलिफ्ट 2026 के मिड तक आएगी. नए जनरेशन i20 अगले साल शोरूम में आने की संभावना है, जबकि अगले जनरेशन Creta और Alcazar SUVs 2027 में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.
क्या बदलेगा?
स्पाई इमेजेज से पता चलता है कि 2026 Hyundai Verna में एक नया फ्रंट फेसिया हो सकता है जिसमें नई डिटेल्स के साथ एक रिडिज़ाइन की गई ग्रिल और अपडेटेड बम्पर होगा. साइड और रियर प्रोफाइल में बड़े पैमाने पर कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. अंदर, सेडान में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स होने की संभावना है. अपडेटेड Verna 1.5L MPi पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ आती रहेगी.
इंटीरियर अपग्रेड
2026 Hyundai Exter फेसलिफ्ट में कुछ स्टाइलिंग इंप्रूवमेंट्स और इंटीरियर अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. मैकेनिकल रूप से, मॉडल पहले जैसा रहेगा. हाल ही में भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया. बिल्कुल नई Hyundai i20 संभवतः Hyundai की नई डिज़ाइन लैंग्वेज और नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स के साथ कई नए फीचर्स के साथ आएगा. इंजन ऑप्शन पहले जैसे रहने की उम्मीद है.
थर्ड जेन क्रेटा का इंतजार
तीसरी जनरेशन Hyundai Creta में महत्वपूर्ण एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव होंगे और इसे हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा. कार निर्माता अपने आजमाए हुए 1.5L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड बनाने की संभावना है. Creta हाइब्रिड Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और आगामी नए जनरेशन Renault Duster हाइब्रिड और Kia Seltos के हाइब्रिड वर्जन के साथ कंपीट करेगी.