Last Updated:
Hyundai Venue 2025 फेसलिफ्ट 4 नवंबर को लॉन्च हो सकती है, इसमें Creta जैसा डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी, कर्व्ड ड्यूल-डिस्प्ले और वही इंजन लाइन-अप मिलेगा.
नई दिल्ली. अपडेटेड Hyundai Venue 2025 एडिशन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, और अब इसकी फाइनल लॉन्च डेट लीक हो गई है. Hyundai अपडेटेड वर्जन को 4 नवंबर को लॉन्च कर सकती है, जो दिवाली के त्योहार के कुछ दिनों बाद होगी. अपडेटेड Venue में बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि इसे Maruti Suzuki Brezza, Kia Syros, Skoda Kylaq और Tata Nexon जैसी कारों के मुकाबले में बेहतर बनाया जा सके.
2025 Hyundai Venue फेसलिफ्ट:
Venue के फ्रंट फेसिया में बोल्ड नया लुक होगा, जिसमें वर्टिकली स्टैक्ड प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन और नए रेक्टैंग्युलर इंसर्ट्स के साथ रिडिज़ाइन किया गया ग्रिल शामिल होगा. पीछे की तरफ नए LED टेललाइट्स, नए बंपर्स और एक स्पॉइलर के साथ इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लाइट होगी. नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और रूफ रेल्स भी पैकेज का हिस्सा होंगे. कुल मिलाकर बॉडीवर्क Creta की तरह दिखेगा.
कर्व्ड ड्यूल-डिस्प्ले इंटीरियर:
2025 Venue का केबिन सबसे बड़ा अपग्रेड प्राप्त करेगा, जिसमें डैशबोर्ड पर आधुनिक कर्व्ड स्क्रीन क्लस्टर होगा. इस सेटअप में पूरी तरह से डिजिटल और रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा, साथ ही Creta में देखे गए नए लेयर्ड डैश लेआउट भी होंगे. नए AC वेंट्स और नया सेंटर कंसोल भी होंगे.
इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं:
नए Venue में वही आजमाए हुए इंजन लाइन-अप होंगे: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल यूनिट. ये मौजूदा ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध रहेंगे, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, और सात-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं.