
Last Updated:
महिंद्रा ने वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर बैटमैन एडिशन वाली BE 6 SUV लॉन्च की है. ₹27.79 लाख की कीमत वाली यह लिमिटेड एडिशन कार केवल 300 यूनिट्स में उपलब्ध होगी.

नई दिल्ली. अगर आप बैटमैन कॉमिक्स के दीवाने हैं तो आप बैटमोबिल के बारे में जरूर जानते होंगे. यह बैटमैन की कार का नाम है. भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अब बैटमैन के दीवानों के लिए खास पेशकश लाने वाली है. कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स के साथ एक समझौता किया है. जिसके तहत कंपनी बैटमैन एडिशन वाली BE 6 लाएगी. लेकिन यह लिमिटेड एडिशन होगा. कंपनी ऐसी केवल 300 गाड़ियां ही बनाएगी. वॉर्नर ब्रदर्स वह स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है जिसके पास बैटमैन मूवीज बनाने के राइट्स हैं.
₹27.79 लाख की कीमत वाली इस SUV की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर से दी जाएगी. डिजाइन, कलर स्कीम और डिटेलिंग में बैटमैन यूनिवर्स की झलक साफ देखने को मिलती है. ब्लैक-गोल्ड थीम, बैट-इंसिग्निया और गॉथम-प्रेरित इंटीरियर्स के साथ.
BE 6 Batman Edition के फीचर्स में डुअल 12.3 इंच के फ्लोटिंग डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, लेवल 2 एडास (ADAS) सेफ्टी, 7 एयरबैग्स, डोल्बी एटमॉस 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, साइफ्टी और कंफर्ट के कई एडवांस्ड ऑप्शंस शामिल हैं.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें