
Last Updated:
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में 5 साल में 11 लाख सनरूफ वाली कारें बेचीं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में हर दूसरी हुंडई कार में सनरूफ था. कंपनी के 14 मॉडलों में से 12 में सनरूफ है.
हाइलाइट्स
- हुंडई ने 5 साल में 11 लाख सनरूफ वाली कारें बेचीं.
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में हर दूसरी हुंडई कार में सनरूफ था.
- हुंडई के 14 मॉडलों में से 12 में सनरूफ की सुविधा है.
नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारत में एक बड़ा अचीवमेंट हासिल कर लिया है. वो भी सिर्फ 5 साल में. कंपनी ने भारत में 1.1 मिलियन यानी 11 लाख सनरूफ वाली कारें सेल कर डाली हैं. भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में सनरूफ एक प्रीमियम फीचर माना जाता है. ऐसे में ये सेल्स फिगर काफी बड़ा है.
हर दूसरी कार में सनरूफ
वित्तीय वर्ष 2024-25 में, भारत में हुंडई की ओर से बेची गई हर दूसरी कार में सनरूफ था. ऐसा ही कुछ 2025 के पहले छमाही में भी जारी रहा, जिसमें जनवरी से जून के बीच हुंडई की डोमेस्टिक सेल का 54% हिस्सा सनरूफ वाली गाड़ियों का था.
कंपनी ने माइलस्टोन पर क्या कहा?
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह मील का पत्थर आधुनिक भारतीय ग्राहक की इच्छाओं को दर्शाता है, HMIL में, हमने हमेशा ग्लोबल तकनीकों और हाइ लेवल फीचर्स को बड़े स्तर पर आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया है. आगे भी, हम लेटेस्ट तकनीक और इनोवेशन के साथ फ्यूचर के प्रोडक्ट्स की पेशकश करके फ्यूचर को शेप करना जारी रखेंगे.”
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह मील का पत्थर आधुनिक भारतीय ग्राहक की इच्छाओं को दर्शाता है, HMIL में, हमने हमेशा ग्लोबल तकनीकों और हाइ लेवल फीचर्स को बड़े स्तर पर आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया है. आगे भी, हम लेटेस्ट तकनीक और इनोवेशन के साथ फ्यूचर के प्रोडक्ट्स की पेशकश करके फ्यूचर को शेप करना जारी रखेंगे.”
14 मॉडलों में से 12 में सनरूफ
हुंडई वर्तमान में अपने 14 मॉडलों में से 12 में सनरूफ की पेशकश करती है, जिससे अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस पॉइंट पर इस फीचर को पॉपुलर बनाने में बड़ा रोल निभाया है. इन प्रीमियम फीचर्स को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने के लिए, हुंडई ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए पैनोरमिक सनरूफ को भी लोकलाइज किया है, जिससे ये ज्यादा अफोर्डेबल हो सकी और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकी है.