
Last Updated:
Tesla Car Sales: Tesla ने भारत में जुलाई से कार बिक्री शुरू की, लेकिन सिर्फ 600 से ज्यादा ऑर्डर मिले. मुंबई, दिल्ली, पुणे, गुरुग्राम में डिलीवरी होगी. आयात शुल्क और कीमतें बिक्री में बाधा बनी हैं.

Tesla Car Sales: टेस्ला ने भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू की, लेकिन बिक्री उम्मीदों से कम रहे हैं. जुलाई के बीच में बिक्री शुरू होने के बाद से अब तक सिर्फ 600 से थोड़ी ज्यादा गाड़ियों के ऑर्डर मिले हैं. यह संख्या कंपनी की अपेक्षाओं से काफी कम है.
इन जगहों पर डिलीवर होंगी टेस्ला की गाड़ियां
ये गाड़ियां सिर्फ मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम में डिलीवर होंगी, क्योंकि टेस्ला शोरूम और सुविधाएं अभी सिर्फ इन शहरों में हैं. डिलीवरी का साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने लोगों ने पूरी पेमेंट की है और कंपनी इन चार शहरों के बाहर डिलीवरी कर पाती है या नहीं.
टैरिफ से पड़ा असर
भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही टेस्ला
वहीं, टेस्ला की चीनी कॉम्टिटर कंपनी बीवायडी ने भारत में बेहतर परफॉर्म किया है. उसने 2025 की पहली छमाही में अपनी सीलायन 7 एसयूवी की 1200 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जिनकी कीमत करीब 49 लाख रुपये है. टेस्ला के लिए भारत में चुनौतियां हैं, क्योंकि उसकी मुख्य बिक्री अमेरिका और चीन में कम हो रही है. पिछले तिमाही में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरी, और कंपनी लगातार दूसरे साल बिक्री में कमी से बचने की कोशिश कर रही है.
यशस्वी यादव एक अनुभवी बिजनेस राइटर हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव है। ये नेटवर्क18 के साथ मनी सेक्शन में सब-एडिटर के तौर पर कार्यरत पर काम कर रही हैं। यशस्वी का फोकस बिजनेस और फाइनेंस से जुड़…और पढ़ें
यशस्वी यादव एक अनुभवी बिजनेस राइटर हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव है। ये नेटवर्क18 के साथ मनी सेक्शन में सब-एडिटर के तौर पर कार्यरत पर काम कर रही हैं। यशस्वी का फोकस बिजनेस और फाइनेंस से जुड़… और पढ़ें