
Last Updated:
JLR इंडिया ने GST सुधार के बाद Range Rover, Defender और Discovery की कीमतों में 4.5 लाख से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती की है, जिससे प्रीमियम SUV बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

नई दिल्ली. JLR इंडिया ने घोषणा की है कि ब्रांड हाल ही में हुए GST सुधारों का पूरा फायदा अपने बायर्स तक पहुंचाएगा. कंपनी अपने पूरे पोर्टफोलियो पर नए जीएसटी स्लैब के बाद रिवाइज्ड प्राइस ऑफर कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में Range Rover, Defender और Discovery जैसी SUVs शामिल हैं. नई जीएसटी रेट्स के आधार पर इनकी कीमतों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कमी आएगी. यह फैसला भारत सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए GST दरों को आसान बनाने के लिए है.
कीमत में बदलाव
Range Rover: कीमत में 4.6 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कमी
Defender: कीमत में 7 लाख रुपये से 18.6 लाख रुपये तक की कमी
Discovery: कीमत में 4.5 लाख रुपये से 9.9 लाख रुपये तक की कमी
कस्टमर फर्स्ट फिलॉसफी
JLR का पूरा GST बेनेफिट देने का फैसला ब्रांड के कस्टमर फर्स्ट फिलॉसफी को दर्शाता है और प्रीमियम SUV बाजार में उपभोक्ता भावना को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि नया मूल्य निर्धारण JLR के प्रस्तावों को अल्ट्रा-लक्जरी SUV स्पेस में प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकता है.
JLR का पूरा GST बेनेफिट देने का फैसला ब्रांड के कस्टमर फर्स्ट फिलॉसफी को दर्शाता है और प्रीमियम SUV बाजार में उपभोक्ता भावना को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि नया मूल्य निर्धारण JLR के प्रस्तावों को अल्ट्रा-लक्जरी SUV स्पेस में प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकता है.
पावरफुल परफॉर्मेंस
JLR इंडिया ने ब्रिटिश डिजाइन, अडवांस तकनीक और परफॉर्मेंस को मिलाकर देश में अपनी ब्रांड उपस्थिति को लगातार मजबूत किया है. Range Rover उसके लक्जरी SUV लाइन-अप का प्रमुख बना हुआ है, Defender अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बायर्स को अट्रैक्ट करता है, जबकि Discovery बहुमुखी प्रतिभा और प्रीमियम कंफर्ट का बैलेंस ऑफर करता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।