
Last Updated:
भारत में बड़ी कारों और SUV पर GST दर 28% से बढ़ाकर 40% की गई है, लेकिन Mahindra XUV700, Toyota Fortuner, और Mercedes-Benz GLS जैसी गाड़ियों की कीमतें 8-10% तक कम हुई हैं. ये कैसे हुआ है? जानिए…

दरअसल, सरकार ने जीएसटी की दरें तो बढ़ाई हैं, लेकिन पहले जो सेस लगता था, वह हटा दिया है. इस वजह से कुल टैक्स कम हो गया है कार कंपनियों ने कारों के भाव भी कम कर दिए हैं, ताकि टैक्स कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंच पाए. इसे कुछ उदाहरणों से समझा जा सकता है.
क्या बदला है सरकार ने?
सितंबर 2025 में लागू हुए जीएसटी 2.0 के बाद सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब बड़ी कारों, SUV व प्रीमियम सेडान पर सीधा 40% फ्लैट GST लगेगा. 17 से 22% वाला कंम्पनसेशन सेस पूरी तरह से हटा दिया गया है. कारों के दाम घटने की असल वजह है ‘कम्पनसेशन सेस’ का हटना. अब कुल टैक्स 10% तक घट गया है. तो इसका मतलब ये हुआ कि जो टैक्स पहले 50 फीसदी तक हो जाता था, वह अब 40 पर ही सिमटकर रह गया है.

मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ें