नई दिल्ली. भारत में नई मारुति विक्टोरिस की बिक्री शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और अब तक इसे 25,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस जबरदस्त डिमांड के कारण 10 हफ्तों (70 दिनों) तक की वेटिंग पीरियड हो गई है. हुंडई क्रेटा के सीधे मुकाबले में उतारी गई विक्टोरिस पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी इंजन ऑप्शंस के साथ आती है और इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं. एसयूवी लाइनअप 6 ट्रिम्स (LXI, VXI, ZXI, ZXI (O), ZXI+ और ZXI+ (O)) में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 10.5 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच हैं.
खरीदारों के पास मारुति विक्टोरिस को मासिक सब्सक्रिप्शन योजना के तहत 27,707 रुपये से शुरू होने वाले मासिक किराए पर खरीदने का ऑप्शन भी है. इस मंथली रेंट में वाहन की लागत, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं.
भारत की सबसे सेफ मिडसाइज एसयूवी
दिलचस्प बात यह है कि विक्टोरिस अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित वाहन है, जिसे भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस विद ईबीडी और Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल हैं. लेवल-2 ADAS (ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) हाई ट्रिम्स के लिए रिजर्व है.
इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन
मारुति विक्टोरिस अपने पावरट्रेन को ग्रैंड विटारा के साथ शेयर करती है – 103bhp, 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, 116bhp, 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 89bhp, 1.5L पेट्रोल-सीएनजी (अंडरबॉडी सीएनजी टैंक के साथ). ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और सीएनजी), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (पेट्रोल) और eCVT (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) शामिल हैं.
भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कार
विक्टोरिस भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कार भी है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 28.56kmpl (ARAI) का माइलेज देती है. इसका पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 21.18kmpl (MT), 21.06kmpl (AT) और 19.07kmpl (AT-AWD) का माइलेज देता है.
- मुख्य फीचर्स
10.1-इंच टचस्क्रीन
डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम
सामने दो टाइप-C चार्जर
HUD (हेड-अप डिस्प्ले)
लेवल 2 ADAS
10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
लेदरेट सीट्स
ऑटोमैटिक IRVM रिवर्स पार्किंग कैमरा
क्रूज कंट्रोल
PM 2.5 केबिन एयर फिल्टर
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
पोलन एयर फिल्टर
रियर एसी वेंट्स
रिवर्स पार्किंग कैमरा
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम