Last Updated:
सिट्रोएन इंडिया ने 2025 एयरक्रॉस एक्स एसयूवी 9.77 लाख रुपये में लॉन्च की है, जिसमें CARA AI असिस्टेंट, 360-डिग्री कैमरा, दो इंजन ऑप्शन और नया डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर है.
नई दिल्ली. सिट्रोएन इंडिया ने अपने एक्स-सीरीज रेंज को और बढ़ाते हुए नई एयरक्रॉस एक्स एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.77 लाख रुपये है. यह दावा किया गया है कि इसमें सेगमेंट में सबसे अधिक स्पेस, 200 मिमी की हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एडवांस्ड कम्फर्ट सस्पेंशन और बेहतर केबिन कम्फर्ट है. नई 2025 सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स को मिड-लेवल वेरिएंट से पोजिशन किया गया है और यह नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है.
नई 2025 सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स में नया टेलगेट बैजिंग और नया डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर स्कीम है. केबिन नियमित मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लगता है. इसके कुछ बड़े अट्रैक्शन में 10.25 इंच का बेजल-लेस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गोल्ड एक्सेंट्स के साथ लेदरेट-लिपटा डैशबोर्ड और रिडिज़ाइन किया गया गियर लीवर शामिल हैं. इसमें 360-डिग्री कैमरा भी है.
नया AI असिस्टेंड सिस्टम
एयरक्रॉस एक्स में ब्रांड का नया CARA एआई असिस्टेंट सिस्टम भी डेब्यू कर रहा है जो 52 भारतीय और ग्लोबल लैंग्वेज सपोर्ट करता है. यह वाहन के जरूरी और रिमोट फंक्शंस को कंट्रोल करता है और क्रैश अलर्ट्स, वॉयस SOS और इमरजेंसी असिस्टेंस के साथ सेफ्टी को प्राथमिकता देता है.