
Last Updated:
फोक्सवैगन इंडिया ने अप्रैल 2025 में Tiguan R Line लॉन्च किया था. अब इस SUV पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. Taigun SUV और Virtus सेडान पर भी जुलाई 2025 में 2.5 लाख रुपये तक की छूट है.
हाइलाइट्स
- Tiguan R Line पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
- Taigun SUV और Virtus सेडान पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट है.
- फोक्सवैगन Tayron 7-सीटर SUV भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
Taigun SUV और Virtus सेडान
कंपनी के INDIA 2.0 वाहनों जैसे Taigun SUV और Virtus सेडान भी इस छूट का हिस्सा हैं, जो फोक्सवैगन डीलर पूरे जुलाई 2025 महीने में दे रहे हैं. INDIA 2.0 मॉडल्स के लिए, जुलाई 2025 महीने की छूट 2.5 लाख रुपये तक जाती है. फोक्सवैगन की फ्लैगशिप एसयूवी भारतीय बाजार के लिए Tiguan है, जिसे अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया था. Tiguan की यह नई पीढ़ी CBU यानी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स रूट से इंडिया में इंपोर्ट की गई है और इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
लॉन्च के सिर्फ ढाई महीने के भीतर, कुछ फोक्सवैगन डीलरशिप इस प्रमुख एसयूवी पर 3 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रहे हैं. रिपोर्ट की गई 3 लाख रुपये की छूट में 2 लाख रुपये तक की नकद छूट और 1 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स शामिल हैं. कुल मिलाकर 3 लाख रुपये की आकर्षक छूट इसे बाजार में बेहतर स्थिति में रखती है.
7 सीटर ऑप्शंस
इस सेगमेंट के खरीदार आमतौर पर न्यू जेन Skoda Kodiaq जैसे बड़े 7-सीटर ऑप्शंस की ओर अट्रैक्ट होते हैं, जिसे Tiguan R Line के कुछ दिनों बाद ही लॉन्च किया गया था. फोक्सवैगन भारत में Tayron लॉन्च करने के बारे में भी प्लान कर रहा है, जो Tiguan का 7-सीटर वर्जन है और भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. INDIA 2.0 में, Taigun SUV को सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है.