- Hindi News
- Business
- Jio Partners With Google To Offer Gemini Pro AI Worth ₹35,000 Free For Students | 18 Month Subscription
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इमेज AI से जनरेट की गई है।
भारत में अब 18 से 25 साल के जिओ यूजर्स को फ्री में जैमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके लिए रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस प्रीमियम सर्विस की कीमत ₹35,000 है, जो यूजर्स को 18 महीने के लिए बिना किसी शुल्क के मिलेगी।
इस प्लान में स्टूडेंट्स को जेमिनी 2.5 Pro जैसे एडवांस्ड AI टूल्स, 2TB क्लाउड स्टोरेज से लेकर वीडियो बनाने के लिए Veo 3 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह ऑफर आज से शुरू हो गया है।

यहां हम सवाल-जवाब में पूरी डिटेल्स बता रहे हैं..
सवाल 1: इस Gemini AI Pro प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
जवाब: इस प्लान में शामिल है…
- जेमिनी 2.5 Pro: ये गुगल का सबसे पावरफुल AI मॉडल है। ये निबंध लिखने, कोडिंग प्रॉब्लम सॉल्व करने, एग्जाम की तैयारी और यहां तक कि जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस में मदद करता है।
- 2TB क्लाउड स्टोरेज: गूगल ड्राइव, फोटोज और जीमेल में यह स्टोरेज इस्तेमाल होता है। यूजर्स इसकी मदद से असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स और पर्सनल फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
- Veo 3 फास्ट: यह AI-पावर्ड टूल टेक्स्ट और इमेज से 8 सेकंड की फोटोरियलिस्टिक वीडियो बना सकता है। इसमें डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स भी शामिल होंगे। यह क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में काम आएगा।
- NotebookLM: इस फीचर के साथ यूजर्स पूरी टेक्स्टबुक्स को एनालाइज कर आसान नोट्स बना सकते हैं, प्रैक्टिस टेस्ट बना सकते हैं और अपनी स्टडी मटेरियल को पॉडकास्ट में बदल सकते हैं ताकि कहीं भी कभी भी सुनकर सीख सकें। इसमें नोटबुक्स और सोर्सेज के लिए 5 गुना ज्यादा लिमिट भी मिलेगी।
- डीप रिसर्च: यह टूल डिटेल्ड एकेडमिक रिपोर्ट्स और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में मदद करेगा। ये जटिल सवालों के जवाब ढूंढने, रिपोर्ट्स तैयार करने और प्रोजेक्ट्स के लिए जानकारी इकट्ठा करने में सहायक है।
- जेमिनी लाइव: ये गूगल का एक AI-पावर्ड फीचर है जो रियल-टाइम में बातचीत और ब्रेनस्टॉर्मिंग की सुविधा देता है। ये प्रेजेंटेशन की प्रैक्टिस, जॉब इंटरव्यू की तैयारी या किसी टॉपिक पर आइडियाज डिस्कस करने में मदद करता है।
- गूगल वर्कस्पेस में AI इंटीग्रेशन: जीमेल, डॉक्स और शीट्स जैसे एप्स में जेमिनी AI की मदद से लिखने, डेटा एनालिसिस और ऑर्गनाइजेशन में तेजी ला सकते हैं।
- व्हिस्क एनिमेट: इस टूल से स्टिल इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। गूगल का यह फीचर यूजर्स के क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद यूजफुल हो सकता है।

Veo 3 टूल से आप टेक्स्ट से रियल दिखने वाले वीडियो बना सकते हैं।
सवाल 2: इस ऑफर को कैसे क्लेम करें?
जवाब: एलिजिबल यूजर्स इस ऑफर को MyJio एप में दिए गए “क्लेम नाउ” बैनर पर क्लिक करके एक्टिवेट कर सकते हैं। ऑफर के लिए कोई चार्ज नहीं है। गूगल ऑफर खत्म होने से पहले रिमाइंडर ईमेल भेजेगा, ताकि आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकें।
सवाल 3: इस ऑफर की समय सीमा और शर्तें क्या हैं?
जवाब: ये ऑफर 30 अक्टूबर 2025 से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। यह ऑफर जियो के उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है। इसके लिए यूजर्स को ₹349 या उससे ऊपर के 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का उपयोग करना होगा।
सवाल 4: गूगल और जियो ऐसा ऑफर क्यों दे रहा है?
जवाब: जियो का लक्ष्य 1.45 अरब भारतीयों के लिए इंटेलिजेंस सेवाओं को सरल बनाना है। वहीं गूगल इन ऑफर्स से डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना चाहता है। कंपनी का मानना है कि ये यूजर्स को स्मार्ट और तेजी से सीखने में मदद करेंगे। साथ ही, गूगल इस ऑफर के जरिए अपने AI इकोसिस्टम को स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर करना चाहता है, ताकि भविष्य में वो इसके लॉन्ग-टर्म यूजर्स बनें।