नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होंडा ने आज (3 नवंबर) अपनी एकमात्र SUV एलिवेट का नया ADV एडिशन भारत में लॉन्च किया है। ये टॉप मॉडल ZX पर तैयार किया गया है। इसमें कई कॉस्मेटिक चैंजेस हैं जो डीलरशिप लेवल पर किए जाएंगे।
कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर में 17km चल सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.29 लाख रुपए रखी गई है, जो ZX वैरिएंट से 41 हजार रुपए ज्यादा है। वहीं, स्पेशल एडिशन को डुअल टोन कलर में खरीदने के लिए 20 हजार रुपए और देने होंगे।
होंडा एलिवेट के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से 16.67 लाख रुपए के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग टाटा सिएरा से है।

एक्सटीरियर: ऑरेंज इनसर्ट्स के साथ डुअल टोन कलर थीम
एलिवेट के स्पेशल ADV एडिशन को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कई ऑरेंज कलर के पार्ट्स और स्टिकर्स लगाए गए हैं। इसके फ्रंट में नई डिजाइन ग्रिल और फॉग लैंप्स के चारों ओर ऑरेंज इनसर्ट दिए गए हैं, जबकि हुड पर ऑरेंज स्टीकर दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो ब्लैक व्हील में भी ऑरेंज इनसर्ट मिलेगा। फ्रंट डोर पर एक बोल्ड ‘ADV’ स्टीकर है। इसके आगे वाले फेंडर पर भी ‘ADV एडिशन’ बैजिंग दी गई है। इसके अलावा विंडों के चारों ओर, रूफ रेल्स, डोर हैंडल और ORVM पर ब्लैक फिनिश है, जो स्पेशल एडिशन कार को अलग लुक देती है।
टेलगेट पर एक ‘ADV एडिशन’ बैजिंग और बंपर पर ऑरेंज इनसर्ट है। एलिवेट ADV एडिशन दो कलर: लुनार सिल्वर और मेटियोरोइड में अवेलेबल है। इन दोनों कलर के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन भी है।

इंटीरियर: ब्लैक कलर थीम के साथ ऑरेंज स्टिचिंग
होंडा एलिवेट ADV एडिशन का केबिन पूरी तरह ब्लैक कलर थीम पर बेस्ड है, जो इसे प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है। यहां भी ऑरेंज कलर के हाइलाइट्स और इंसर्ट्स लगे हैं, जो बाहर के डिजाइन से मैच करते हैं।
सीटों पर ‘ADV’ का ब्रांडिंग है साथ ही कंट्रास्ट वाली ऑरेंज स्टिचिंग भी दी गई है, जो ब्लैक बैकग्राउंड पर अलग ही चमकती है और सीटों को ज्यादा स्टाइलिश बनाती है। कार का डैशबोर्ड इलुमिनेटेड है, यानी लाइट्स से चमकने वाला है, जो ‘ADV’ थीम के साथ बहुत कूल लगता है।

फीचर: 10.25-इंच टचस्क्रीन और लेवल-2 ADAS
यह एडिशन एलिवेट टॉप मॉडल पर बेस्ड है। इसलिए इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑप्शनल 360 डिग्री कैमरा (डीलर फिटमेंट), होंडा का लेन वॉच कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
एलिवेट में होंडा का अपना सेंसिंग ADAS सुइट है, जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
इसके अलावा होंडा एलिवेट SUV में रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, होंडा सेंस और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। SUV की बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है, इससे दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान होता है।

परफॉर्मेंस: फुल टैंक पर 679km चल सकती है कार
इंजन में बदलाव नहीं किया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन होंडा की सेडान कार सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी का दावा है कि एलिवेट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl माइलेज मिलेगा, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलेगी। कंपनी ने बताया कि कार में 40-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे मैनुअल गियरबॉक्स वाली एलिवेट फुल टैंक पर 612km और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 679km तक की दूरी तय कर सकती है।