
Last Updated:
दुनिया की सबसे सस्ती कारों में टारा टिनी, टाटा नैनो, बजाज क्यूट, मारुति ऑल्टो और मारुति एस-प्रेसो शामिल हैं. टारा टिनी की कीमत ₹99,999 है.
हाइलाइट्स
- टारा टिनी की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है.
- एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से शुरू होती है.
- बजाज क्यूट की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है.
टारा टिनी
टारा टिनी एक छोटी, इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारतीय कंपनी टारा इंटरनेशनल ने बनाया है. इसे दुनिया की सबसे सस्ती कार के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसकी कीमत ₹99,999 (लगभग US$2,450) है. यह कार दो सीटों वाली है और इसे पर्यावरण के अनुकूल और कम खर्चीली चलाने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसे चीन की कंपनी ऑक्मा के सहयोग से विकसित किया गया है.
टाटा नैनो इंडिया की सबसे फेमस कारों में से एक रही है. इसका बड़ा कारण इसका प्राइस था. टाटा ने इसे घर घर पहुंचाने के लिए 1 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, अब इसका प्रोडक्शन बंद हो चुका है.
बजाज क्यूट
बजाज क्यूट, जिसे RE60 के नाम से भी जाना जाता है, भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल है. यह एक चार पहियों वाला, हार्डटॉप वाहन है जिसे शहरी आवागमन के लिए ऑटो-रिक्शा और छोटी कारों के विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें 216.6cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है और यह पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है.
मारुति ऑल्टो इंडियन मार्केट की ‘ऑइकॉनिक’ कारों में शुमार किया जाता है. ये इंडिया की सबसे पहली सफल मास मार्केट कारों में से एक है. भारत में इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरु होती है. इसमें आपको 800cc से ज्यादा पावर का इंजन मिलता है.
मारुति एस-प्रेसो
मारुति एस-प्रेसो भी वर्तमान में न सिर्फ इंडिया की बल्कि ग्लोबल मार्केट की सबसे सस्ती कारों में शुमार की जाती है. इंडिया में इसकी कीमत 4.27 लाख रुपये से शुरू होती है. मार्केट में अभी भी इसे सेल किया जा रहा है.