
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी वीवो ने आज (4 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी बजट सेगमेंट की Y सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y400 लॉन्च कर दिया है। नया फोन वीवो Y400 प्रो का लाइट वर्जन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, AI डॉक्युमेंट्स, सर्किल टू सर्च, फोकस मोड और स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
फोन में 32MP का पोर्टरेट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। वीवो Y400 की सेल भारत में 7 अगस्त से शुरू होगी और इसे ऑलिव ग्रीन और ग्लैम वाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में बैंक कार्ड्स के जरिए मोबाइल पर 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
खबरें और भी हैं…