
Last Updated:
मारुति सुजुकी 3 सितंबर, 2025 को नई मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे फिलहाल ‘मारुति एस्कुडो’ कहा जा रहा है. यह ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और पेट्रोल-हाइब्रिड, सीएनजी ऑप्शन के साथ आएगी.

पेट्रोल-हाइब्रिड और सीएनजी ऑप्शन
नई मारुति एसयूवी के पावरट्रेन ग्रैंड विटारा के साथ शेयर किए जाने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 103bhp नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 116bhp पेट्रोल-हाइब्रिड और 88bhp सीएनजी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट्स शामिल होंगे.
लीक जानकारी के अनुसार, मारुति एस्कुडो ब्रांड का पहला मॉडल होगा जिसमें बूट में सीएनजी टैंक रखने के बजाय अंडरबॉडी सीएनजी टैंक होगा. यह व्यवस्था मारुति की सीएनजी कारों में सीमित बूट स्पेस की शिकायतों को दूर करेगी. पेट्रोल हाइब्रिड सीएनजी के साथ ये 40KMPL तक का माइलेज ऑफर करेगी.
फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम
ग्रैंड विटारा से इसे अलग करने वाली बात 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम होगी, जो केवल हाई ट्रिम्स पर पेश की जा सकती है. मारुति ग्रैंड विटारा FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है. लीक जानकारी के अनुसार, नई मारुति 5-सीटर हाइब्रिड एसयूवी ब्रांड का पहला मॉडल होगा जिसमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और डॉल्बी एटमॉस तकनीक होगी. ये दोनों फीचर्स इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी – हुंडई क्रेटा में नहीं हैं.