
Last Updated:
भारत में अक्टूबर 2025 तक तीन नई 5-सीटर एसयूवी लॉन्च होंगी: मारुति एस्कुडो, न्यू जेन हुंडई वेन्यू और टाटा सिएरा ईवी. ये पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक विकल्पों में उपलब्ध होंगी.

मारुति एस्कुडो
मारुति की नई मिडसाइज एसयूवी 3 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाली है. हालांकि इसका ऑफिशियल नाम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन, अभी इसे मारुति एस्कुडो के नाम से जाना जा रहा है. यह ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और इसे विशेष रूप से एरीना डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा. लीक हुई जानकारी के अनुसार, मारुति एस्कुडो भारत में डॉल्बी एटमॉस तकनीक और लेवल-2 एडीएएस सूट वाली पहली मारुति सुजुकी होगी. इसमें पावर्ड टेलगेट और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी मिलेगा. ग्रैंड विटारा की तरह, नई मारुति मिडसाइज एसयूवी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी – 1.5L पेट्रोल, 1.5L हाइब्रिड और सीएनजी.
अपकमिंग 5 सीटर एसयूवी | लॉन्च डेट | इंजन ऑप्शन |
मारुति एस्कुडो | 3rd सितंबर | पेट्रोल, हाइब्रिड, सीएनजी |
न्यू जेन हुंडई वेन्यू | 24th अक्टूबर | पेट्रोल-डीजल |
टाटा सिएरा | अक्टूबर | इलेक्ट्रिक |
न्यू जेन हुंडई वेन्यू
नई जनरेशन हुंडई वेन्यू तीसरी पीढ़ी की हुंडई वेन्यू को कई बार कैमोफ्लाज में देखा गया है, जिससे कुछ डिज़ाइन बदलाव सामने आए हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी में महत्वपूर्ण रूप से बेहतर स्टाइलिंग और ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर की उम्मीद है, जबकि मौजूदा 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन बरकरार रहेंगे. अंदर, इसमें बड़ा टचस्क्रीन, सेंटर कंसोल पर नया स्विचगियर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और अपडेटेड एडीएएस सूट जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना है.
टाटा सिएरा ईवी
टाटा सिएरा ईवी टाटा मोटर्स सिएरा नाम को नए डिज़ाइन, आधुनिक इंटीरियर और सुविधाओं और कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सिएरा ईवी 2025 के दिवाली सीजन के दौरान शोरूम में आएगी, जबकि इसका आईसीई-पावर्ड संस्करण 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह टाटा हैरियर ईवी से 65kWh और 75kWh LFP बैटरी पैक ले सकती है. हाई ट्रिम्स को QWD (क्वाड व्हील ड्राइव) सिस्टम विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है.