Last Updated:
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को HAVAL H9 SUV इनाम में मिली. HAVAL ग्रेट वॉल मोटर्स की चीन की ब्रांड है, जिसकी कीमत भारत में 30-35 लाख हो सकती है.
यह कार अभी भारत में नहीं आई है. नई दिल्ली. एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी. मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे अभिषेक शर्मा. उन्होंने एशिया कप की 6 इनिंग्स में 44.85 की औसत से 261 रन बनाए. अभिषेक को इस शानदार प्रदर्शन के लिए एक एसयूवी बतौर इनाम दी गई. संभव है कि बहुत से भारतीयों ने इस कार को पहली बार देखा होगा. शर्मा को जो गाड़ी मिली उसका नाम HAVAL H9 है.
कहां की कंपनी है HAVAL
HAVAL दरअसल ग्रेट वॉल मोटर्स की एक सब-ब्रांड है, जो चीन की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में H9 को पहले ही पेश कर दिया है और यह ऑस्ट्रेलिया, रूस और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में बिक रही है. अब भारतीय मार्केट में भी इसके आने की अटकलें तेज हैं.

दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस
HAVAL H9 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 215 बीएचपी पावर और 324 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ZF का 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4WD सिस्टम दिया गया है. ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें डिफरेंट ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी खूबियां मौजूद हैं. इसका डिजाइन बॉक्सी और मस्कुलर है, जो इसे एक असली ऑफ-रोड SUV का लुक देता है.

फीचर्स से भरी लग्जरी केबिन
इसके इंटीरियर की बात करें तो HAVAL H9 एकदम लग्जरी SUV की फील कराता है. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है.

भारत में कितनी हो सकती है कीमत
भारत में HAVAL H9 की कीमत कंपनी की पोजिशनिंग पर निर्भर करेगी. इंटरनेशनल मार्केट में यह लगभग 25-30 लाख रुपये के रेंज में आती है. माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
भारत में लॉन्च की उम्मीद
ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत में पहले भी निवेश की कोशिश की थी, लेकिन कुछ कारणों से उनकी प्लानिंग टल गई थी. हालांकि, अब SUV की डिमांड और लग्जरी सेगमेंट में तेजी को देखते हुए कंपनी भारत में दोबारा एंट्री ले सकती है. HAVAL H9 इसके लिए सबसे फिट प्रोडक्ट माना जा रहा है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें