Last Updated:
Hyundai cars discount offer: जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती का सीधा फायदा अब कार खरीदारों को मिल रहा है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की है. इसमें Creta, Venue, Exter, Aura और Grand i10 Nios शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि यह राहत पूरी तरह ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी.
Creta, जो हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, अब पहले से सस्ती हो गई है. इस कार की पुरानी कीमत लगभग ₹11.11 लाख से शुरू होकर ₹20.92 लाख तक जाती थी. जीएसटी में कटौती के बाद इसकी कीमत में करीब ₹72,000 तक की गिरावट आई है. Creta में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं, साथ ही ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा भी है.

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धाकड़ कार Venue पर भी ग्राहकों को बड़ा फायदा हुआ है. पहले इसकी कीमत ₹7.94 लाख से शुरू होती थी, लेकिन जीएसटी घटने के बाद अब इसकी कीमतों में ₹1.23 लाख तक की कमी आई है. Venue में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प मौजूद हैं और यह कार आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती है.

नई लॉन्च हुई Exter को भी इस बदलाव से राहत मिली है. यह कार ₹6 लाख से ₹10.51 लाख तक की कीमत में उपलब्ध थी. अब इसमें करीब ₹89,000 तक की गिरावट देखने को मिली है. यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG विकल्पों में आती है और शहरों के लिए एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी साबित हो रही है.

सेडान कार की तलाश करने वालों के लिए भी खुशखबरी है. Aura की पुरानी कीमत ₹6.54 लाख से शुरू होकर ₹9.20 लाख तक थी. अब इसमें लगभग ₹78,000 तक की कमी दर्ज की गई है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प मिलते हैं. स्टाइलिश लुक और कम्फर्टेबल राइड इसे मिडिल क्लास परिवारों की पसंद बना रहा है.

एंट्री लेवल हैचबैक Grand i10 Nios भी अब और सस्ती हो गई है. पहले इसकी कीमत ₹5.98 लाख से ₹8.62 लाख के बीच थी. जीएसटी कटौती के बाद इसमें लगभग ₹73,000 तक की गिरावट आई है. 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन वाली यह कार खासकर छोटे परिवारों और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए किफायती विकल्प है.