
- Hindi News
- Tech auto
- Infinix GT 30 5G+ Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained
नई दिल्ली49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज (8 अगस्त) भारतीय बाजार में नया गेमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स GT 30 5G+ लॉन्च कर दिया है। ये इनफिनिक्स GT 30 प्रो का छोटा वर्जन है। फोन में सबसे खास शोल्डर ट्रिगर दिए गए हैं। ये ट्रिगर मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए किसी गेमिंग कंसोल या जॉयस्टिक वाला अहसास दिलाते हैं।
इसके अलावा इसमें 64 मैगापिक्सल का कैमरा AI कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 19,499 रुपए से शुरू होती है। यह इंडियन मार्केट में शोल्डर ट्रिगर वाला पहला और सबसे सस्ता स्मार्ट फोन है।
फोन की सेल 11 अगस्त से शुरू होगी, जिसे पल्स ग्रीन, ब्लैड वाइट और साइबर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक कार्ड के जरिए इस पर 1500 रुपए की छूट भी पाई जा सकेगी।


इनफिनिक्स GT 30 5G+ : स्पेसिफिकेशंस
परफॉर्मेंस: इनफिनिक्स GT 30 5G+ में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक के 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ इसे 16GB RAM की ताकत दी जा सकती है। इनफिनिक्स जीटी30 में LPDDR5X रैम तकनीक दी गई है जो फोन में मल्टी टास्टिंग को स्मूथ बनाने में मदद करती है। वहीं, डिवाइस को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने इसमें 6 लेयर VC कूलिंग सिस्टम भी लगाया है।
डिस्प्ले: इनफिनिक्स GT 30 5G+ में 1224×2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 144हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और और 4500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है।
स्क्रीन पर 2160Hz टच सेंपलिंग रेट मिलता है। इससे फोन काफी स्मूथ चलता है। इसकी PWM डिमिंग 2304Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स मिलती है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सोनी सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जिसे 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। वहीं, मोबाइल वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके लिए 45वॉट चार्जिंग तकनीक दी गई है और 10W रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।
