
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
आईफोन एयर को टाइटेनियम फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।
टेक कंपनी एपल ने 9 सितंबर को अपने एनुअल इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें आईफोन एयर मॉडल भी पेश किया, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन है। यह सैमसंग S25 एज से भी 2mm पतला है। एपल के इस फोन को कंपनी के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने डिजाइन किया है।
आइए डिटेल में जानते हैं अबिदुर चौधरी कौन हैं…

अबिदुर चौधरी कौन हैं?
- भारतीय मूल के अबिदुर चौधरी का जन्म लंदन में हुआ था, अभी वे फ्रांसिस्को में रहते हैं।
- जहां वे करीब सात साल से एपल में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में काम कर रहे हैं।
- अबिदुर ने लफबरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली।
- कैम्ब्रिज कंसल्टेंट्स और कर्वेंटा जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की और लेयर डिजाइन में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के तौर पर काम किया।
- कुछ समय उन्होंने लंदन में फ्रीलांसर के रूप में भी काम किया और फिर कैलिफोर्निया शिफ्ट होकर जनवरी 2019 में एपल से जुड़े।
अबिदुर चौधरी, ‘मुझे नई चीजें सीखना बेहद पसंद है’
अबिदुर ने वेबसाइट पर अपने बारे में लिखा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं जो इतने कमाल के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है। मुझे समस्याओं को हल करना और नई चीजें सीखना बेहद पसंद है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है जब मैं ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाता हूं जिसके बिन लोक रह ही न पाए।

आईफोन एयर में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
आईफोन एयर का डिजाइन आईफोन एयर का डिजाइन इसे अन्य एपल फोन से अलग बनाता है। मोबाइल की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है। वहीं इसके कम्पेटिटर सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की थिकनेस 5.8mm है। आईफोन एयर का वजन सिर्फ 165 ग्राम है। फोन के राइट फ्रेम पर पावर बटन के साथ ही कैमरा कंट्रोलर दिया गया है। वहीं, लेफ्ट फ्रेम पर वॉल्यूम बटन्स के साथ एक्शन बटन दिया गया है।
मोबाइल टाइटेनियम फ्रेम पर बनाया गया है और फोन का बैक व फ्रंट पैनल सिरेमिक शील्ड से प्रोटेक्ट किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह 4 गुना तक ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है। फोन के रियर पैनल पर ऊपरी ओर हारिजॉन्टल शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक तरफ सिंगल कैमरा लेंस और दूसरी ओर फ्लैश लाइट लगाई गई है। यह मॉड्यूल पैनल से हल्का उभरा हुआ है। यह वॉटरप्रूफ आईफोन है जो IP68 रेटिंग के साथ लाया है। एप्पल की मानें तो यह 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में पड़े रहने पर भी खराब नहीं होगा।

आईफोन एयर को टाइटेनियम फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।
आईफोन एयर की शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख
आईफोन एयर 3 स्टोरेज वैरिएंट्स में लाया गया है। इसकी कीमत 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट से 1,19,900 रुपए में शुरू होती है, जो इसके 1TB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल में 1,59,900 रुपए तक जाती है। मोबाइल 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से देश में प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल होगा और फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

आईफोन एयर : स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: आईफोन एयर में 2736 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह OLED पैनल पर बनी प्रोमोशन स्क्रीन है जो 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। उंगुलियों से डिस्प्ले गंदा न होगा इसके लिए फिंगरप्रिंट-रेजिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग भी है।
- OS और प्रोसेसर: मोबाइल में AI फीचर्स से लैस एडवांस iOS26 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें एपल A19 प्रो चिप दी गई है। इसके साथ 16‑कोर न्यूरल इंजन वाला मोबाइल सपीयू है, जिसमें 5 कोर GPU लगाया गया है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए आईफोन एयर के बैक और फ्रंट दोनों तरफ सिंगल कैमरा है। बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा है, जो OIS और 10x डिजीटल जूम जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं फ्रंट पैनल पर 18 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग: एपल ने बैटरी कैपेसिटी शेयर नहीं की है, लेकिन कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद मोबाइल 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। मोबाइल 30 मिनट में ही 50% चार्ज हो सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें 20W फास्ट चार्जिंग और 30W मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाईफाई 7, ब्लूटूथ 6 और NFC जैसे विकल्प भी मिलेंगे।