
Last Updated:
जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में 121,500 से ज्यादा रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को सस्पेंशन डिफॉल्ट के कारण वापस बुलाया है. पी.बी. बालाजी को नया CEO नियुक्त किया गया है.

2014 से 2017 के बीच की यूनिट्स की गई रिकॉल
NHTSA की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, सेफ्टी रेग्युलेटर्स ने 2014 से 2017 के बीच बनाई गई रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी में संभावित सस्पेंशन डिफॉल्ट की पहचान की है. कंपनी के मुताबिक फ्रंट सस्पेंशन अपर नकल जॉइंट में दरार आ सकती है, जिससे सस्पेंशन आर्म अलग हो सकता है.
अमेरिका में रेंज रोवर को जगुआर लैंड रोवर ने वापस बुलाया सस्पेंशन नकल्स फ्रंट व्हील्स को ब्रेक असेंबली जैसे एलिमेंट्स से जोड़ते हैं. जून में, NHTSA ने 91,856 जगुआर लैंड रोवर वाहनों, खासतौर पर 2014-2017 रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल्स में शुरुआती जांच चालू की थी. अब यह रिकॉल उस प्रारंभिक जांच में शामिल वाहनों से आगे बढ़ गया है. हालांकि, ये समस्या देखने में कोई बड़ी समस्या नहीं लगती इसका परिणाम घातक हो सकता है. प्रभावित वाहनों में, ये एल्यूमिनियम पार्ट्स समय के साथ दरारें बढ़ सकती हैं. ऐसी दरारें स्टीयरिंग और ब्रेकिंग स्टेबिलिटी को कमजोर कर सकती हैं, जिससे दुर्घटना का जोखिम काफी बढ़ जाता है.
मिलेगी फ्री सर्विस
अमेरिका में लैंड रोवर डीलर्स अब फ्रंट सस्पेंशन नकल्स का एनलिसिस करेंगे और जरूरत के मुताबिक एक रिटेनिंग ब्रैकेट स्टैब्लिश करेंगे या नकल को बदलेंगे, और यह सर्विस फ्री में ऑफर की जाएगी. अफेक्टेड व्हीकल ओनर्स को 30 सितंबर 2025 तक ईमेल के जरिए से सूचित किया जाएगा. वे कंपनी के टोल फ्री नंबर के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं. इस रिकॉल के लिए लैंड रोवर के नंबर D019, N759, D041, और D027 हैं.