
- Hindi News
- Tech auto
- Motorola Moto G86 PowerPrice 2025; Launch Date | Full Specifications Features
मुंबई52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी मोटोरोला 30 जुलाई को बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन मोटो G86 पावर लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 53 घंटे का बैकअप देगी।
इसके अलावा, इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 50MP का सोनी LYTIA600 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रेस और स्पेल बाउंड में पेश किया जा रहा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत ₹20,000 से ₹32,000 तक हो सकती है।

मोटो G86 पावर : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : मोटो G86 पावर स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो G86 पावर में डुअल कैमरा सेटअप मे 50MP का सोनी LYTIA600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज: मोटो G86 पावर स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB के सिंगल रैम साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दे रही है। ये तीन कॉम्बिनेशन में आ सकते हैं। रैम को 16GB और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए मोटो G86 पावर स्मार्टफोन में 33W टर्बो चार्जिंग के साथ 6720mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन दो दिन बैकअप देगी।
- अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए फोन में नेटवर्क बैंड 2G से 5G, ब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में प्रॉक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट , एस्सिलोमीटर, जाइरोस्कोप, सार सेंसर और मैग्नोमीटर (ई-कम्पास) सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑनस्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
खबरें और भी हैं…