
Last Updated:
GST बदलाव से Maruti Suzuki Wagon R, Tata Punch, Swift, Baleno, Fronx, Dzire पर टैक्स 29 से घटकर 18 प्रतिशत हुआ. Hyundai Creta, Maruti Ertiga, Brezza, Mahindra Scorpio पर अब 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा. नए टैक्स रेट 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं.
भारतीय कार बाजार, जो कुछ दिनों पहले तक अनिश्चितता और अटकलों से जूझ रहा था, अब बेहतर मूड में है. कारण? गुड्स एंड सर्विस (GST) में बदलाव. नए टैक्स रिफॉर्म के बाद अलग अलग सेगमेंट की कारें सस्ती होने वाली हैं. आइए जानते है कि नए टैक्स स्लैब से कारों की कीमत पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मारुति सुजुकी वैगन आर: इस कार पर पहले टोटल 29 पर्सेंट टैक्स लगता था जिसमें 28 पर्सेंट जीएसटी और 1 पर्सेंट सेस लगता था. जिससे टोटल टैक्स 28% +1% हो जाता था. अब इस पर सिर्फ 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा. जिससे सीधे-सीधे 11 पर्सेंट की बचत की जा सकती है.

टाटा पंच: टाटा की इस कार पर भी पहले टोटल 29 पर्सेंट टैक्स लगता था जिसमें 28 पर्सेंट जीएसटी और 1 पर्सेंट सेस लगता था. जिससे टोटल टैक्स 28% +1% हो जाता था. अब इस पर सिर्फ 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा. जिससे पंच पर भी सीधे-सीधे 11 पर्सेंट की बचत की जा सकती है.

हुंडई क्रेटा: इस कार के पेट्रोल मॉडल पर पहले टोटल 45 पर्सेंट और डीजल पर 48 पर्सेंट तक टैक्स लगता था. अब यह टैक्स घटाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है.

मारुति अर्टिगा: इस कार पर अब 40 पर्सेंट टैक्स लगेगा जो पहले टोटल 45 पर्सेंट था. इसमें 28 पर्सेंट जीएसटी और 17 पर्सेंट सेस शामिल है.

मारुति ब्रेजा: इस कार पर भी अब 40 पर्सेंट टैक्स लगेगा जो पहले टोटल 45 पर्सेंट था. इसमें 28 पर्सेंट जीएसटी और 17 पर्सेंट सेस शामिल है.

स्विफ्ट, बलेनो, फ्रोंक्स: इन तीनों कारों पर जीएसटी अब 18 पर्सेंट हो गया है जो कि पहले सेल मिलाकर पहले 29 पर्सेंट था. इसके अलावा डिजायर पर भी यही टैक्स लागू होगा.

महिंद्रा स्कॉर्पियो: इस कार पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी और 22 पर्सेंट सेस लगाकर 50 पर्सेंट टैक्स लिया जाता था. अब यह टैक्स घटाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है.