
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने आज (5 अगस्त) भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी सिग्मा लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने लाइनअप में रोर ईजी के ऊपर और रोर के नीचे रखा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए रखी गई है।
ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 175 किलोमीटर चल सकती है। इसमें नया TFT कंसोल और रिवर्स मोड दिया गया है।