
नई दिल्ली49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओप्पो एनको बड्स 3 प्रो TWS हेडसेट को भारत में ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था। आज (27 अगस्त) से इसकी सेल शुरू हो गई है। ओप्पो एनको बड्स 3 प्रो की कीमत 1,799 रुपए रखी गई है। यह TWS हेडसेट ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
ईयरबड्स में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटेड है। ओप्पो का दावा है कि ये ईयरफोन्स TUV रीनलैंड बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन के साथ आए हैं। केस के साथ फुल चार्ज पर ये 54 घंटे तक चल सकता है। ईयरबड्स टच कंट्रोल और गेमिंग मोड के साथ 47ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट करते हैं।

टच कंट्रोल्स के साथ हाई क्वालिटी साउंड प्लेबैक
ओप्पो एनको बड्स 3 प्रो में इन-ईयर डिजाइन है। हर एक ईयरफोन में 12.4mm का डायनामिक ड्राइवर है, जिस पर टाइटेनियम प्लेटिंग की गई है। इस वायरलेस हेडसेट में दमदार बेस ट्यूनिंग दी गई है, जो बैलेंस्ड और इमर्सिव ऑडियो का एक्सपीरियंस देती है। इसके अलावा, हाय मेलोडी एप के जरिए एनको मास्टर कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर भी मिलता है, जिसमें 3 प्रीसेट्स और 6 बैंड EQ का ऑप्शन है।
इस TWS हेडसेट में ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का फीचर है, साथ ही एडवांस्ड ऑडियो कोडिंग (AAC) और सबबैंड कोडिंग (SBC) ऑडियो कोडेक्स भी सपोर्ट करता है। यानी इसमें हाई क्वालिटी साउंड प्लेबैक मिलता है। इसमें टच कंट्रोल्स हैं, गूगल फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट मिलता है और IP55 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा भी है। गेमर्स के लिए लो-लेटेंसी मोड भी है, जो ऑडियो-विजुअल लैग को 47ms तक कम कर देता है।

ईयरफोन में 58mAh की बैटरी
ओप्पो एनको बड्स 3 प्रो हेडसेट में हर ईयरफोन में 58mAh की बैटरी है और चार्जिंग केस में 560mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये ईयरफोन्स 12 घंटे तक चल सकते हैं। केस के साथ मिलाकर 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है।
10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से ईयरफोन्स को 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग केस में USB टाइप-सी पोर्ट लगा है। हर ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है और केस के साथ मिलाकर कुल वजन 47.2 ग्राम है।