नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नवंबर का महीना पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन के नाम रहने वाला है। ओप्पो, आईक्यू, रियलमी, वीवो और वनप्लस जैसी कंपनियां अपने हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फ्लैगशिप फोन भारतीय बाजार में उतारेंगी। ये फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा सहित एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस होंगे। चलिए इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले फोन के बारे में जानते हैं।
मोटो G67 पावर: 5 नवंबर
मोटोरोला 5 नवंबर को भारत में G67 पावर 5G फोन लॉन्च करेगी। इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए हो सकती है। फोन में पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बैटरी के साथ 30W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है और 8GB रैम के साथ आएगा।
फोटो के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। स्क्रीन 6.7 इंच की फुल HD+ होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस पर मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा भी दी जाएगी।

वनप्लस 15: 13 नवंबर
वनप्लस अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15 इंडिया में 13 नवंबर को लॉन्च करेगी। ये देश में स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर वाला पहला फोन होगा। इसमें 120W सुपर वूक वायर्ड और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 7300mAh बैटरी दी जाएगी।
इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP सोनी LYT700 + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 165Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस वाली 6.78-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। वनप्लस 15 IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आएगा।

वॉबल 1: 19 नवंबर
19 नवंबर को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नए ब्रांड की एंट्री हो रही है। भारतीय कंपनी इंडीकल टेक्नोलॉजीस अपना खुद का मोबाइल फोन लेकर आ रही है। इसका नाम वॉबल 1 हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोबाइल 2.6GHz मीडिया टेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट पर लॉन्च होगा।
इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। इसे 15 से 20 हजार के बजट में लान्च किया जा सकता है।

नथिंग फोन (3a) लाइट: डेट कंफर्म नहीं
नथिंग फोन (3a) लाइट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, अब ये इस महीने भारत में भी आएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला यह फोन एसेंशियल की और ग्लिफ लाइट के साथ आएगा। मोबाइल नथिंग OS 3.5 के साथ मिलकर डायमेंसिटी 7300 प्रो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 5G फोन में 6.77-इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसकी कीमत करीब 18 हजार रुपए हो सकती है।

लावा अग्नि 4: 20 नवंबर
लावा मोबाइल्स अपना नया स्मार्टफोन अग्नि 4 इंडिया में 20 नवंबर को लॉन्च करेगी। इस मिड बजट स्मार्टफोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के करीब हो सकती है। रियर कैमरा मॉड्यूल की वजह से लावा अग्नि 4 बैक साइड से कुछ हद तक आईफोन एयर जैसा दिखेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे मीडियाटेक के डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 7000mAh बैटरी दी जा सकती है। लावा अग्नि 4 को 6.78-इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिल सकता है।

ओप्पो फाइंड X9: 20 नवंबर
ओपो फाइंड X9 सीरीज नवंबर में इंडिया में पेश होगी। सीरीज के बेस मॉडल की बात करें तो फाइंड X9 डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6.59-इंच 1.5K फ्लैट OLED स्क्रीन दी गई है। फोन में पावर बैकअप के लिए 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 7025mAh बैटरी मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए ओपो फाइंड X9 फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT808 OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेल्फी मौजूद है।

ओप्पो फाइंड X9 प्रो: 20 नवंबर
फाइंड X9 प्रो भी नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी इसे भी डायमेंसिटी 9500 पर लाएगी, जिसके साथ ओपो ट्रिनिटी इंजन भी मिलेगा। मोबाइल में 6.78-इंच 2K एमोलेड स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए मोबाइल 7500mAh बैटरी सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए 80W सुपरवूक वायर्ड, 50W एयरवूक वायरलेस और 10W का रिवर्स चार्जिंग मिलती है।
यह 200MP कैमरा वाला ओपो मोबाइल है, जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी LYT828 OIS सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए भी 50MP कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फ्लैगशिप ओपो फोन को IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लाएगी। ये फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

आईक्यू 15: 26 नवंबर
फ्लैगशिप स्मार्टफोन आइकू 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट मिलेगा। फोन 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस वाली 6.85-इंच 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा।
इसमें 100X जूम वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल 3x सोनी IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट पर 32एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वीवो X300: लॉन्च डेट कंफर्म नहीं
ओपो फाइंड X9 सीरीज को टक्कर देने वीवो X300 सीरीज भी इंडिया आ रही है। सीरीज के बेस मॉडल वीवो X300 5G फोन को डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है, जिसमें 16GB रैम मिल सकती है। इसमें 6040mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है।
मोबाइल 6.31-इंच 1.5K BOE Q10+ ओलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल सैमसंग HPB सेंसर + 50 मेगापिक्सल LYT602 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस + 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 सेंसर वाला बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीवो X300 प्रो: लॉन्च डेट कंफर्म नहीं
वीवो X300 प्रो कंपनी का सबसे पावरफुल फोन होगा, जो नवंबर में भारत में लॉन्च होगा। इसमें भी यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इस वीवो फोन में 6.78 इंच 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसे आर्मर ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT828 + 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन में 6510mAh बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 90W वायर्ड, 40W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

रियलमी C85: लॉन्च डेट कंफर्म नहीं
नवंबर में सस्ता रियलमी फोन C85 भी भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 हजार रुपए हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी पर लाया जा सकता है, जिसके साथ 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इंडिया में इसे 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। फोन में 128GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। लो बजट रियलमी फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली IPS LCD स्क्रीन दी जाएगी।

रियलमी C85 प्रो: लॉन्च डेट कंफर्म नहीं
रियलमी C85 प्रो फोन दक्षिण एशियाई देशों में टीज हो चुका है, जो नवंबर में इंडियन मार्केट में भी उतारा जा सकता है। इसे 7000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। वॉटरप्रूफ फोन IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी C85 प्रो स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें भी 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, वहीं फोन में 6.8-इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है।