
Last Updated:
एलन मस्क की टेस्ला ने इंडिया में ऑफिशियल एंट्री की है, पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुला. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी पहुंचे. टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 डिस्प्ले पर रही.
आखिरकार, इंतजार खत्म हो गया! सालों के इंतजार के बाद एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इंडिया में ऑफिशियल एंट्री हो गई है. भारत में कंपनी की एंट्री को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे.

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मंगलवार को शोरूम खोलने के बाद एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला दिल्ली में जल्द शोरूम खोलने की प्लानिंग कर रही है.

टेस्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां कंपनी के बड़े मिशन का सिर्फ एक हिस्सा है. कंपनी का असली लक्ष्य एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम बनाना है.

मुंबई में टेस्ला ने प्रमुख क्षेत्रों जैसे लोअर परेल, बीकेसी, नवी मुंबई और ठाणे में चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशन बनाने का ऐलान किया है. इसमें 16 सुपरचार्जर और 16 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे.

टेस्ला ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इर्द-गिर्द एक कम्प्लीट इकोसिस्टम तैयार करके विकास के लिए बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार किया है.

कंपनी पहले से ही दुनिया भर में 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर के साथ 7,000 से ज्यादा सुपरचार्जिंग स्टेशन ऑपरेट करती है.

भारत के रोजगार बाजार को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, टेस्ला ने कंफर्म किया है कि वह पूरी तरह से लोकल टैलेंट पर निर्भर रहेगी.

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुला है. मुंबई के बाद दिल्ली में कंपनी अपना शोरूम खोलेगी. आज इस शोरूम में डिस्प्ले पर टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 कारें रही.

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यनंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी पहुंचे और टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला का शोरूम खुलने के बाद लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया.

टेस्ला का कहना है कि इंडिया में एंट्री के बाद यहां सिर्फ लोकल टैलेंट को ही जॉब ऑफर की जाएंगी. इससे दिल्ली और मुंबई में लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

भारत टेस्ला के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. अमेरिका में टेस्ला को हाल ही में काफी विरोध झेलना पड़ा है. चीन में BYD ने टेस्ला से नंबर 1 का ताज छीन लिया है.