
नई दिल्ली41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज (1 अक्टूबर) भारतीय बाजार में नया 5G स्मार्टफोन रियलमी 15x लॉन्च कर दिया है। मोबाइल में 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा, 10GB डायनामिक रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में उतारा गया है, इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। रियलमी 15X की सेल शुरू कर दी गई है। इसे कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर से खरीदा जा सकता है।
शुरुआती सेल में 1000 रुपए का बैंक ऑफर और UPI पैमेंट करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इस बजट सेगेमेंट में ओप्पो K13x, इन्फिनिक्स हॉट 60 और पोको M7 जैसे स्मार्टफोन भी मिलते हैं।

फोन में IP69 रेटिंग के साथ वाटर-डस्ट प्रोटेक्शन दी गई है।
डिजाइन: मैट फिनिश कलर के साथ प्लास्टिक फ्रेम
रियलमी 15x की स्लिम और लाइटवेट बॉडी है, जो प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक से बनी है। फ्रंट पर पंच-होल सेल्फी कैमरा और पतले बेजल्स से स्क्रीन लगभग फुल स्क्रीन लगती है।
बैक पर LED फ्लैश और दो लेंस के साथ वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन और नीचे USB-C पोर्ट दिया गया है।
मोबाइल 3 कलर ऑप्शंस- एक्वा ब्लू, मरीन ब्लू और मरून रेड के साथ आता है। तीनों कलर मैट फिनिश हैं, जिससे फिंगरप्रिंट्स कम लगते हैं और प्रीमियम फील देता है।
मोबाइल 8.2mm पतला है और इसका वजन सिर्फ 212g है, जिससे ये हाथ में आराम से फिट होता है। फोन में IP69 रेटिंग के साथ वाटर-डस्ट प्रोटेक्शन दी गई है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

रियलमी 15x तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है।
रियलमी 15x: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा: फोटोग्राफी मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX852 AI कैमरा दिया गया है जो 5P लेंस के साथ मिलकर काम करता है।, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो वाइड एंगल सेंसर है।

डिस्प्ले: रियलमी 15x स्मार्टफोन में 1570 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसके साथ 180Hz का टच सेंपलिंग रेट मिलता है।

परफॉर्मेंस: रियलमी 15x में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह 6 नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। इस प्रोसेसर से यूजर्स को निराशा हो सकती है, क्योंकि मार्केट में बजट सेगमेंट में आईक्यू Z10 लाइट और आइटेल जेनो जैसे 5G फोन 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में यह चिपसेट मिलता है।
रियलमी 15x में 10GB डायनामिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB रैम (8GB+10GB) तक की ताकत दे देता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 पर काम करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है। इसमें 60W सुपरवूक चार्जिंग तकनीक मिलती है। बॉक्स में 80W एडॉप्टर मिलेगा।

1 thought on “realme 15x 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained | रियलमी 15x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹16,999: 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 6.8-इंच डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी”