
Last Updated:
Renault Boreal, कंपनी की नई ग्लोबल SUV, इंडिया में सुर्खियां बटोर रही है. 4.56 मीटर लंबी Boreal में 48 कलर ऑप्शंस, 24 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम है.
हाइलाइट्स
- Renault Boreal इंडिया में लॉन्च होने वाली है.
- Boreal में 48 कलर ऑप्शंस और 24 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हैं.
- SUV में प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम है.
ग्लोबल फ्लैगशिफ एसयूवी
Kardian और Grand Koleos की सफलता के बाद, Boreal का उद्देश्य Renault की स्थिति को 70 से अधिक बाजारों में मजबूत करना है. यह SUV शानदार डिज़ाइन, मॉड्यूलर इंजीनियरिंग और अडवांस इन-कार तकनीक ऑफर करती है. इसका प्रोडक्शन ब्राजील के Curitiba प्लांट में 17 लैटिन अमेरिकी देशों के लिए किया जाएगा, जबकि तुर्की के Bursa प्लांट से 54 अलग-अलग बाजारों में इसे भेजा जाएगा.
4.56 मीटर लंबी और 2.70 मीटर व्हीलबेस वाली Boreal में बोल्ड और स्कल्प्टेड एक्सटीरियर है, जिसमें Niagara कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लाइटिंग सिग्नेचर है. इस SUV में 19-इंच के अलॉय व्हील्स, काले रंग की छत, पैनोरमिक सनरूफ और एल्युमिनियम स्किड प्लेट्स हैं, जो इसे प्रीमियम और मजबूत प्रजेंस देते हैं. अंदर, Boreal का केबिन फैमिली के लिए बनाया गया है. डैशबोर्ड पर ट्विन 10-इंच OpenR स्क्रीन सेटअप है, जो Google-नेटिव इंफोटेनमेंट सिस्टम सपोर्ट करता है. यह सिस्टम Google Maps, Assistant और 100 से ज्यादा ऐप्स, जिनमें Amazon Music और Prime Video शामिल हैं.
48 कलर ऑप्शन
SUV में 48 कलर ऑप्शंस के साथ कस्टमाइजेबल LED मूड लाइटिंग, सॉफ्ट-टच मटेरियल्स, कूल ग्रे अपहोल्स्ट्री और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल है. कार्गो स्पेस 586 लीटर है, जिसे 1,770 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. Boreal में 24 तक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं, जिनमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरे और लेन सेंटरिंग के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं, जो लेवल 2 सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए है. एक प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, जिसे इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक पायनियर Jean-Michel Jarre ने ट्यून किया है.