
Last Updated:
टेस्ला ने भारतीय बाजार में मॉडल Y लॉन्च किया है जिसकी कीमत 61.07 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी टक्कर BYD Sealion 7 और BMW X1 LWB से होगी. मॉडल Y की रेंज 500 किमी तक है.
हाइलाइट्स
- टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च, कीमत 61.07 लाख से शुरू.
- मॉडल Y की रेंज 500 किमी तक है, LR वेरिएंट की रेंज 622 किमी.
- BYD Sealion 7 और BMW X1 LWB से होगी टक्कर.
BYD Sealion 7 की बैटरी, रेंज और कीमत
BYD Sealion 7 ड्यूल मोटर फॉर्म में आता है, जबकि भारत में टेस्ला मॉडल Y में ड्यूल मोटर का ऑप्शन नहीं है. Sealion 7 सिंगल मोटर की कीमत 51.80 लाख रुपये है और इसमें 82.56 kWh बैटरी पैक है जो 482 किमी की रेंज देता है. ड्यूल मोटर BYD Sealion 7 से ज्यादा तेज है और 530bhp की पावर देता है, लेकिन इसकी रेंज लगभग 456 किमी तक कम हो जाती है.

टेस्ला मॉडल Y: बैटरी, रेंज
मॉडल Y RWD में 60kWh बैटरी पैक है और इसकी दावा की गई रेंज लगभग 500 किमी है. पावर लगभग 295bhp है. LR या लॉन्ग रेंज वेरिएंट में बड़ा 75kWh बैटरी पैक है जिसकी रेंज 622 किमी तक है.

BMW X1 LWB: बैटरी, रेंज और कीमत
BMW X1 LWB सिंगल मोटर कॉन्फ़िगरेशन में आता है और 204bhp की पावर देता है, जबकि इसकी रेंज 66.4 kWh बैटरी पैक के साथ लगभग 531 किमी है. इसकी कीमत 51.9 लाख रुपये है, जो प्रतिस्पर्धी है.

टेस्ला मॉडल Y: कंपैटिटर्स के मुकाबले महंगी
अपने कंपैटिटर्स की तुलना में, मॉडल Y थोड़ा महंगा लगता है क्योंकि सिंगल मोटर फॉर्म में यह BYD Sealion 7 ड्यूल मोटर और BMW X1 LWB से काफी महंगा है. हालांकि, LR वेरिएंट का बैटरी पैक काफी बड़ा है और इसकी रेंज अपने कॉम्पटिटर्स से ज्यादा है, भले ही यह Sealion 7 से कम पावरफुल हो.