
नई दिल्ली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिनलैंड टेक कंपनी HMD ग्लोबल ने नया स्मार्टफोन ‘फ्यूज’ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जो सीधे न्यूड कॉन्टेंट ब्लॉक करता है। HMD ने इसके लिए फोन में ब्रिटिश साइबर सिक्योरिटी फर्म सेफ टू नेट के AI मॉडल हार्मब्लॉक AI का इनबिल्ट दिया है।
ये फोन में न्यूड कंटेंट रिकॉर्ड करने और किसी को भेजने से रोकता है। साथ ही ये इंटरनेट पर न्यूड फोटोज देखने और फोन में सेव करने से भी बचाएगा। सके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भी आपत्तिजनक मूवमेंट को तुरंत ब्लॉक कर देगा।
फोन को पैरेंट्स कंट्रोल कर सकेंगे
कंपनी ने ये फोन खासतौर पर बच्चों स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जिन्हें पढ़ाई के दौरान स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ता है। यानी पैरेंट्स इस फोन को बच्चों के देकर बेफिक्र हो सकते हैं, क्योंकि इस फीचर को फोन से हटाया नहीं जा सकता है।
फ्यूज में और भी पैरेंटल कंट्रोल्स मिलते हैं। पैरेंट्स को बच्चों के फोन इस्तेमाल करने की डिटेल्स मिलेंगी। इसमें स्क्रीन टाइम और एप्स का एक्सेस तक शामिल है। पैरेंट्स हर एप के लिए टाइम लिमिट भी सेट कर सकेंगे, साथ ही फोन लोकेशन ट्रैकिंग डेटा भी देगा।


