
Last Updated:
सुजुकी ने यूके में ऑल-इलेक्ट्रिक ई विटारा लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 35 लाख रुपये है. भारत में इसकी कीमत 17-20 लाख रुपये हो सकती है. यह 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च होगी.
हाइलाइट्स
- सुजुकी ई विटारा भारत में 2025 के अंत तक लॉन्च होगी.
- भारत में इसकी कीमत 17-20 लाख रुपये हो सकती है.
- ई विटारा दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आने वाली है.
भारत में सस्ती होगी विटारा इलेक्ट्रिक?
कीमत की बात करें तो ई विटारा यूके में काफी महंगी है. हालांकि, संभावना है कि भारतीय बाजार में यह अधिक किफायती होगी क्योंकि इसे गुजरात के हंसलपुर में स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्लांट में इसे मैन्युफैक्चर किया जाएगा. इस प्लांट से इस मॉडल को अलग अलग देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस कार के इंडियन प्राइस को लेकर कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है पर इसकी शुरुआती कीमत 17 से 20 लाख के आस-पास हो सकती है.
जैसा कि पहले बताया गया था, सुजुकी ई विटारा दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी: 49 kWh और 61 kWh. छोटा बैटरी पैक 346 किमी की WLTP रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक सिंगल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में 428 किमी की रेंज प्रदान करेगा. वहीं, 61 kWh बैटरी पैक के साथ डुअल-मोटर वेरिएंट 412 किमी की रेंज देगा. प्रदर्शन की बात करें तो, 49 kWh सिंगल-मोटर मॉडल 142 bhp की पावर देता है, जबकि 61 kWh मॉडल 172 bhp की पावर प्रदान करता है. दोनों वेरिएंट्स 192.5 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करते हैं. दूसरी ओर, ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन, जिसमें डुअल मोटर्स हैं, 178 bhp की संयुक्त पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
भारत में इंतजार
जहां यूके के उपभोक्ता अब सुजुकी ई विटारा खरीद सकते हैं, वहीं भारत को अभी इंतजार करना होगा. यह इलेक्ट्रिक वाहन संभवतः 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में प्रवेश करेगा. लॉन्च होने के बाद, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE6, MG ZS EV और अन्य मॉडलों से होगा.