
Last Updated:
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च हुआ, प्रताप सरनाईक को पहली टेस्ला मॉडल Y मिली, कीमत करीब 61 लाख, देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली. मुंबई में पहली टेस्ला मॉडल Y कार की डिलीवरी हो चुकी है, यह डिलीवरी टेस्ला का पहला शोरूम खोलने के एक महीने बाद हुई है. ANI ने इस डिलिवरी का एक वीडियो शेयर किया है. भारत की पहली मॉडल Y टेस्ला कार के मालिक महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक हैं. वीडियो में सरनाईक को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से कार रिसीव करते हुए दिखाया गया है. उन्हें नई सफेद कार के बगल में पोज देते हुए कैप्चर किया गया है.
भारतीय बाजार में टेस्ला की शुरुआत
टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई, 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च करके भारतीय बाजार में प्रवेश किया. इस सेंटर में टेस्ला की इलेक्ट्रिक वाहन रेंज उपलब्ध है. लॉन्च के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक मौजूद थे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Delivery of the first Tesla (Model Y) car from ‘Tesla Experience Centre’ at Bandra Kurla Complex, Mumbai, being made to the State’s Transport Minister Pratap Sarnaik.