
Last Updated:
JSW MG Motor India ने अगस्त 2025 में 6,578 यूनिट्स बेचकर 52 प्रतिशत YoY ग्रोथ दर्ज की. MG Windsor EV Pro और MG Comet EV की डिमांड से बिक्री बढ़ी.

डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार
डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार ग्राहकों की पहुंच को और बेहतर बनाने के लिए, JSW MG Motor India ने अगस्त 2025 में तीन नई डीलरशिप का उद्घाटन किया. कंपनी के पास अब 270 शहरों में 543 से ज्यादा बिक्री और आफ्टरसेल्स टचपॉइंट्स हैं. इसके अलावा, MG ने रणनीतिक रूप से 15 किलोमीटर के दायरे में सर्विस सेंटर स्थापित किए हैं, जिससे भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में सहायता मिल सके.
MG Windsor EV में 38kWh LFP बैटरी और 136bhp इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 331km की दावा की गई रेंज देती है. इसमें चार ड्राइविंग मोड्स – Eco+, Eco, Normal और Sport हैं. मई 2025 में, कार निर्माता ने Windsor EV Pro को बड़े 52.9kWh LFP बैटरी पैक के साथ पेश किया, जो ARAI-रेटेड 449km रेंज का वादा करता है. नए Pro वेरिएंट्स ने बिक्री को काफी बढ़ाया, जिसमें V2V (Vehicle to Vehicle) और V2L (Vehicle to Load) फंक्शनलिटी, एक लेवल 2 ADAS सुरक्षा सूट और एक पावर्ड टेलगेट जैसी प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
MG Comet EV – स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
MG Comet EV 17.3kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो 230km की ARAI-अप्रूव्ड रेंज ऑफर करता है. इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 42bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है. पावर को रियर व्हील्स तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से पहुंचाया जाता है. EV में 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर है जो इसे 100 प्रतिशत चार्ज करने में 7 घंटे लेता है.