
नई दिल्ली9 दिन पहले
- कॉपी लिंक
लिंडा याकारिनो ने जून 2023 में X की लीडरशिप संभाली थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की CEO लिंडा याकारिनो ने दो साल काम करने के बाद बुधवार (9 जुलाई) को इस्तीफा दे दिया है। लिंडा ने X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
लिंडा ने लिखा, ‘वे अब ग्रोक चैटबॉट बनाने वाली मस्क की AI कंपनी xAI के साथ काम करेंगी।’ हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे xAI में किस पद पर काम करेंगी।
5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने कंपनी (X) के CEO के तौर पर जॉइन किया था। लिंडा से पहले मस्क खुद ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लिंडा CEO बनने के बाद प्लेटफॉर्म में कम्युनिटी नोट्स जैसे फीचर्स लेकर आईं और यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर कई बदलाव किए।

X को ‘एवरीथिंग एप’ में बदलने का काम किया
लिंडा ने पोस्ट कर लिखा, ‘इलॉन मस्क के साथ जब मैंने पहली बार X के लिए उनके विजन पर बात की थी, तब मुझे पता था कि यह मेरे लिए एक खास मौका होगा। मैं उनकी इस जिम्मेदारी के लिए आभारी हूं, जिसमें मैंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने, कंपनी को नई दिशा देने और X को ‘एवरीथिंग एप’ में बदलने का काम किया।’
उन्होंने X की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उनके साथ मिलकर कंपनी में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। हमने सबसे पहले यूजर्स की सेफ्टी पर ध्यान दिया (खासकर बच्चों की) और विज्ञापनदाताओं का भरोसा फिर से जीता। इस टीम ने दिन-रात मेहनत की और कम्युनिटी नोट्स जैसे नए इनोवेशन्स से लेकर जल्द आने वाले X Money तक के लिए काम किया।’
मस्क ने लिंडा के इस्तीफे पर कहा- ‘आपके योगदान के लिए धन्यवाद।’

लिंडा ने X के लिए 3 बड़े काम किए
- कम्युनिटी नोट्स: ये एक यूजर-बेस्ड फैक्ट-चेकिंग फीचर है। इसमें लोग पोस्ट्स पर गलत या भ्रामक जानकारी को हाइलाइट कर सकते हैं। इसका मकसद था मिसइन्फॉर्मेशन को कम करना और प्लेटफॉर्म को भरोसेमंद बनाना।
- X Money (पेमेंट सर्विस): लिंडा की अगुआई में X ने एक नया फाइनेंशियल सर्विस फीचर शुरू करने की तैयारी की, जिसे X Money कहा गया। ये एक पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को पैसे भेजने-लेने की सुविधा देगा, जैसे चीन का WeChat। इसकी लॉन्चिंग उनके जाने से पहले होने वाली थी।
- ब्रांड सेफ्टी और एडवर्टाइजिंग टूल्स: लिंडा ने विज्ञापनदाताओं को वापस लाने के लिए कई टूल्स और पॉलिसीज शुरू कीं, जैसे कि ब्रांड सेफ्टी कंट्रोल्स। इनसे एडवरटाइजर्स ये चुन सकते थे कि उनकी विज्ञापन नफरत भरे कंटेंट, अश्लील सामग्री, या हिंसक पोस्ट्स के पास न दिखें। इससे एपल, कॉमकास्ट, डिज्नी, और IBM जैसे बड़े ब्रांड्स फिर से X पर लौटे।
ग्रोक चैटबॉट बनाने वाली कंपनी xAI में काम करेंगी लिंडा
लिंडा अब xAI के साथ जुड़ेंगी। ये कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करती है। इलॉन मस्क ने 9 मार्च 2023 को इस कंपनी को बनाया था।
इसका मकसद इंसानों की मदद करने के लिए स्मार्ट AI टूल्स बनाना है, जो मुश्किल सवालों के जवाब दे सकें और काम को आसान करें। इनका सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट ग्रोक है। ये एक AI चैटबॉट है जो किसी भी तरह के सवालों के जवाब देता है। xAI का फोकस है कि AI से इंसानों की जिंदगी बेहतर हो और नई-नई खोजें तेजी से हों। इलॉन मस्क इसके CEO है।

फॉर्च्यून, फोर्ब्स ने लिंडा को सबसे प्रभावशाली महिला चुना था…
61 साल की लिंडा NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन रह चुकी हैं। 2011 में NBC यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म क्रिएट किया था। वन प्लेटफॉर्म ने प्रीमियम वीडियो ईकोसिस्टम को बदल दिया। ये प्लेटफॉर्म ऐडवर्टाइजर्स को सभी स्क्रीन और फॉर्मेट में ऑडियंस तक रीच करने में मदद करता है।
एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ कॉमर्शियल पार्टनरशिप के लिए भी लिंडा जानी जाती हैं। वहीं फॉर्च्यून, फोर्ब्स जैसे पब्लिकेशन उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला चुन चुके हैं। लिंडा के एजुकेशन की बात करें तो उनके पास पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स में डिग्री हैं। लिंडा की शादी क्लाउड पीटर माद्राजो से हुई है। दोनों इटैलियन मूल के हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं।

लिंडा याकारिनो NBC यूनिवर्सल की टॉप ऐडवर्टाइजिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव रह चुकी हैं।
————————————–
ये खबर भी पढ़े…
इलॉन मस्क के AI चैट-बॉट ने हिटलर की तारीफ की:ग्रोक ने यहूदी विरोधी बयान दिए; कहा- पॉलिटिक्स, फाइनेंस में इनकी आबादी से ज्यादा हिस्सेदारी

इलॉन मस्क की कंपनी xAI का चैट बॉट ग्रोक एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार ग्रोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर हिटलर की तारीफ में और यहूदी विरोधी बातें लिख दीं। इस पर X यूजर्स ने भारी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़े…