
कैलिफोर्निया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इलॉन मस्क कंपनी स्पेसएक्स और स्टारलिंक मिलकर एक ऐसा चिपसेट बना रहे हैं, जिससे मोबाइल फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेगा। इससे बिना किसी लोकल नेटवर्क (जैसे- जियो, एयरटेल) के आप दुनिया में कहीं भी हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने हाल ही में कैलिफोर्निया में हुई ऑल-इन समिट में इसकी घोषणा की और बताया कि ये चिपसेट 2 साल में आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आप अपने फोन पर कहीं भी वीडियो देख सकेंगे। साथ ही इस नई तकनीक से टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आएगा।’
सैटेलाइट्स से आप तक कैसे पहुंचेगा इंटरनेट
सैटेलाइट धरती के किसी भी हिस्से से बीम इंटरनेट कवरेज को संभव बनाती है। सैटेलाइट के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट कवरेज मिलता है। लेटेंसी का मतलब उस समय से होता है जो डेटा को एक पॉइंट से दूसरे तक पहुंचाने में लगता है।
अभी स्टारलिंक किट में स्टारलिंक डिश, एक वाई-फाई राउटर, पॉवर सप्लाई केबल्स और माउंटिंग ट्राइपॉड होता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखना होगा। iOS और एंड्रॉइड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है।
मोबाइल में लगने वाली नई चिप स्टारलिंक किट की जरूरत खत्म कर देगी। नया चिप मोबाइल फोन्स को सीधे स्टारलिंक के सैटेलाइट्स से जोड़ेगा। मस्क का दावा है कि इससे आप कहीं भी, कभी भी वीडियो देख सकेंगे, गेम खेल सकेंगे और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
मस्क ने कहा, ‘नई चिप वाले फोन करीब दो साल में बाजार में आ सकते हैं। ये चिपसेट खास फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा, जिसके लिए हमें अभी कुछ टेक्निकल काम पूरा करना है।’ मतलब 2027 तक ये तकनीक आम लोगों के लिए अवेलेबल हो सकती है।