
Last Updated:
Kia Syros EV ने 2026 में भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग शुरू कर दी है. स्पाई इमेज में डुअल चार्जिंग पोर्ट्स, नए व्हील्ज और 355 किमी रेंज का खुलासा हुआ है. यह Nexon EV से टक्कर लेगी.

सामने आई स्पाई इमेज
अपकमिंग Kia Syros EV ने आधिकारिक तौर पर अपने टेस्टिंग फेज में एंटर कर लिया है, जो 2026 में भारत में लॉन्च होने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की पहली स्पाई इमेज कोरिया से आई हैं. हैवी कैमोफ्लॉड के साथ इसे पब्लिक DC फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया, जिसमें फ्रंट फेंडर्स पर चार्जिंग पोर्ट था. दिलचस्प बात यह है कि इसमें डुअल चार्जिंग पोर्ट्स होंगे, जो फ्रंट फेंडर्स के दोनों तरफ प्लेस्ड होंगे, जैसा कि हमने Clavis EV में देखा है.
लेटेस्ट स्पाई इमेज में एरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स, नीयॉन कलर के ब्रेक कैलिपर्स (जैसे कि कोरिया में Kia के GT मॉडल्स में दिए गए हैं) और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स भी दिखाए गए हैं. Syros EV का समग्र सिल्हूट और डिज़ाइन इसके ICE-पावर्ड वेरियंट के जैसा दिखाई देता है. डिज़ाइन एलिमेंट्स जैसे LED हेडलैंप्स, LED DRLs और LED टेललैंप्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना इसके ICE वर्जन से लिए जाएंगे.
केबिन लेआउट और फीचर्स
Kia Syros EV का केबिन लेआउट और फीचर्स ICE-पावर्ड वेरियंट की तरह होने की उम्मीद है. हालांकि, EV को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए EV-स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर मिलने की संभावना है. Kia इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री ऑप्शन भी पेश कर सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी Kia Syros EV ग्लोबल लेवल पर बेचे जाने वाले Hyundai Inster EV से 42kWh और 49kWh बैटरी पैक उधार लेगी. दोनों बैटरियों में निकेल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) सेल्स का उपयोग होता है. छोटा बैटरी पैक 300 किमी की दावा की गई रेंज ऑफर करता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज पर 355 किमी तक की रेंज का वादा करता है.
अनुमानित कीमत
ICE-पावर्ड Kia Syros वर्तमान में 9.50 लाख रुपये – 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन बेस वेरिएंट के लिए लगभग 14 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए लगभग 20 लाख रुपये की कीमत पर आने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद, Syros EV Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV और अपकमिंग Maruti Fronx EV के साथ मुकाबला करेगी.