
Last Updated:
भारत में टेस्ला मॉडल Y की एंट्री हो चुकी है, जिसकी कीमत 61 लाख रुपये होगी. इसे कंपनी की वेबसाइट या मुंबई शोरूम से बुक कर सकते हैं. डिलिवरी अगस्त 2025 तक शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च, कीमत 61 लाख रुपये.
- भारत में इसकी डिलिवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी.
- इसकी बुकिंग वेबसाइट या मुंबई शोरूम से कर सकते हैं.
कैसे बुक करें टेस्ला कार?
अगर आपने Tesla Model Y खरीदने का मन बना लिया है और इसे बुक करना चाहते हैं तो इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या सीधे मुंबई शोरूम जाकर बुक कर सकते हैं. शोरूम में ये मॉडल डिस्प्ले पर रखा गया है तो आप इसे टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं और इसके बाद इसे बुक कर सकते हैं. इसके अलावा शोरूम या वेबसाइट पर आपको कस्टम कॉन्फिगरेशन की सुविधा भी मिलती है.
टेस्ला मॉडल Y की भारत में डिलिवरी अगले महीने यानी अगस्त 2025 तक चालू हो सकती है. कुछ वक्त पहले ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया था कि 5 टेस्ला मॉडल को शंघाई से इंपोर्ट किया गया था और ये इनकी डिलिवरी पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मिलेगी.
2 वेरियंट्स में उपलब्ध
भारत में टेस्ला मॉडल Y को 2 वेरियंट्स में सेल किया जाएगा जिसमें लॉन्ग रेंज के साथ ऑल व्हील ड्राइव और दूसरा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव शामिल हैं. भारत में इसकी कीमत 48 लाख रुपये से शुरू हो सकता 61 लाख रुपये तक जाएगी. इसमें 21 लाख रुपये के आस पास इंपोर्ट ड्यूटी भी शामिल है. सिंगल चार्ज में ये दोनों वेरियंट्स 500 से ज्यादा किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं.
और कौन सी कारें होंगी लॉन्च?
अभी टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. लेकिन, कंपनी जल्द ही इंडिया में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. मॉडल Y और मॉडल 3 के बाद इंडिया में मॉडल S और मॉडल X भी इंडिया में लॉन्च होंगे.