
Last Updated:
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन 1.30 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है. इसमें रियर सीट कम्फर्ट, नैप्पा लेदर और 817km रेंज है. केवल 50 यूनिट्स हैं.
हाइलाइट्स
- मर्सिडीज-बेंज ने भारत में EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया.
- इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है और केवल 50 यूनिट्स हैं.
- EQS 580 की रेंज 817km है और 0-100kmph स्पीड 4.3 सेकंड में पकड़ती है.
क्या नया है?
मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में रियर सीट कम्फर्ट पैकेज दिया गया है, जिसमें मल्टी-कॉन्टूर सीट्स, मसाज फंक्शन और लम्बर सपोर्ट के साथ 38 डिग्री तक रीक्लाइन की सुविधा है. खरीदार फ्रंट सीट्स की कम्फर्ट बढ़ाने के लिए शॉफर पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं. इससे रियर से फ्रंट सीट्स को इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट किया जा सकता है.
Battery | 107.8kWh |
Electric Motor | 2 |
Power | 544bhp |
Torque | 858Nm |
Drivetrain system | AWD |
Range | 817km |
Acceleration (0-100kmph) | 4.3 seconds |
धांसू इंटीरियर
इस स्पेशल एडिशन में नैप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड के रूप में दी गई है, साथ ही डिजाइनर सीटबेल्ट बकल्स भी हैं. इसमें मर्सिडीज-बेंज का MBUX ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम भी है, जो लाइव कैमरा व्यू के माध्यम से रियल-टाइम नेविगेशन निर्देश ऑफर करता है. बाहरी रूप से, मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में इल्यूमिनेटेड ग्रिल कवर, LED हेडलैम्प्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स और रियर लाइट बार शामिल हैं. इस विशेष संस्करण की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 5,216mm, 2,125mm और 1,521mm है. मर्सिडीज की इस प्रमुख सेडान का व्हीलबेस 3,210mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 124mm है.
रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रेंज
मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में 107.8kWh की बैटरी पैक है, जो प्रत्येक एक्सल पर लगे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है. यह सेटअप 544bhp की पावर और 858Nm का टॉर्क देता है. यह 0 से 100kmph की स्पीड केवल 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है. यह इलेक्ट्रिक सेडान AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आती है. मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि EQS 580 एक बार चार्ज करने पर ARAI-अप्रूव्ड 817km की रेंज देती है. इसकी बैटरी को 7.4kW चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 11 से 17 घंटे लगते हैं और 200kW DC फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 31 मिनट लगते हैं.