
Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने डॉन में फोर्ड मस्टैंग, शान में पोर्श 911, शराबी में लिंकन कॉन्टिनेंटल टाउन कार और अग्निपथ में फोर्ड मस्टैंग कूप चलाई थी. दशकों लंबे करियर में बिग बी ने कई शानदार कारों का इस्तेमाल अपनी कल्ट क्लासिक फिल्मों में किया.

अमिताभ बच्चन को भारत और दुनिया भर में सबसे पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किया जाता है. दशकों लंबे अपने शानदार करियर के साथ, बिग बी के पास एक बहुत बड़ा फैन बेस है. और जितना दिलचस्प उनका काम है, उतना ही रोमांचक हैं वे कारें जो उन्होंने अपनी फिल्मों में चलाई हैं. आइए अमिताभ बच्चन क्लासिक फिल्मों में चलाई गई कुछ शानदार कारों पर एक नज़र डालते हैं.

माना जाता है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों में सबसे ज्यादा फोर्ड मस्टैंग कार चलाई है. फोर्ड मस्टैंग एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल है जिसे फोर्ड ने बनाया है. इसे कई पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा है. इसे तेज और स्पीडी राइडिंग के लिए डिवेलप किया गया था और यह एक 4-सीटर स्पोर्टी कार है. इस कार की बेस मॉडल की कीमत लगभग 74.61 लाख रुपये है. यह कार फिल्म डॉन में दिखाई गई थी.

फोर्ड मस्टैंग की तरह, पोर्श 911 भी उस समय की सबसे शानदार कारों में शुमार का जाती थी जिसे अमिताभ बच्चन ने चलाया था. इसका प्रोडक्शन सितंबर 1964 में शुरू हुआ और यह एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार है. अमिताभ बच्चन ने इस कार को फिल्म शान में चलाया था जो 1981 में रिलीज़ हुई थी. पोर्श 911 का बेस मॉडल 1.69 करोड़ रुपये से शुरू होता है.

अमिताभ बच्चन ने फिल्म शराबी में लिंकन कॉन्टिनेंटल टाउन कार मार्क V चलाई थी जो 1984 में रिलीज़ हुई थी. यह उस पीढ़ी की सबसे लक्जरी कार थी. फैंस इस कार को फिल्म में देखकर पागल हो गए थे. 1984 की फिल्म शराबी में, अमिताभ बच्चन को एक सीन में कार से बाहर निकलते हुए देखा गया था.

यह शानदार कार 1990 की फिल्म अग्निपथ में दिखाई गई थी. 1973 फोर्ड मस्टैंग कूप अपने जीवनकाल में प्रदर्शन और लक्जरी का पर्याय था. फिल्म में एक सीन था जब अमिताभ बच्चन को काले फोर्ड मस्टैंग कूप कार चलाते हुए देखा गया था. बिग बी को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.