
Last Updated:
विनफास्ट ने भारत में VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की, जिसकी कीमत 22.03 से 26.77 लाख है. यह टाटा हैरियर EV से मुकाबला करेगी और जुलाई 2028 तक मुफ्त चार्जिंग देगी.
हैरियर से मुकाबला
विनफास्ट ने आखिरकार देश में फ्लैगशिप VF7 लॉन्च कर दिया है. वर्तमान में इसकी कीमत 22.03 लाख रुपये से 26.77 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच रखी गई है. मॉडल को 5 ट्रिम्स में पेश किया जाएगा – अर्थ, विंड, विंड इनफिनिटी, स्काई और स्काई इनफिनिटी. ब्रांड ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है.
मॉडल 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें जेट ब्लैक, डेसैट सिल्वर, इनफिनिटी ब्लांक, क्रिमसन रेड, ज़ेनिथ ग्रे और अर्बन मिस्ट शामिल हैं. विनफास्ट VF7 के शुरुआती खरीदारों को जुलाई 2028 तक मुफ्त चार्जिंग मिलेगी. विनफास्ट VF7 का मुकाबला टाटा हैरियर EV, महिंद्रा XEV 9e से होगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 5-सीटर मॉडल है जिसमें स्टाइलिश क्रॉसओवर जैसा डिज़ाइन है.
फ्रंट लुक
सामने की ओर, विनफास्ट V-शेप की लाइटिंग एलिमेंट्स हैं. मॉडल में एलईडी हेडलाइट्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, HUD, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, रीक्लाइनबल रियर सीट सहित कई फीचर्स हैं. सेफ्टी की बात करें तो, मॉडल में 7-एयरबैग्स, ADAS लेवल 2, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और अन्य फीचर्स शामिल हैं.
तगड़ी रेंज
विनफास्ट VF7 में 70.8kWh बैटरी पैक है जिसमें या तो सिंगल मोटर सेटअप या डुअल मोटर सेटअप है. सिंगल मोटर सेटअप FWD होगा और 201bhp और 310Nm टॉर्क का जॉइंट आउटपुट देगा. डुअल मोटर AWD होगा और 345bhp और 500Nm टॉर्क का जॉइंट आउटपुट देगा. FWD वर्जन का WLTP दावा किया गया रेंज 450km है. AWD वर्जन की WLTP क्लेम की गई रेंज 431km है.