
Last Updated:
टाटा मोटर्स की माइक्रो-एसयूवी टाटा पंच ने 4 साल से कम समय में 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पार किया. अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई पंच ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की और 25% खरीदार महिलाएं हैं.
हाइलाइट्स
- पंच ने 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पार किया.
- 25% टाटा पंच खरीदार महिलाएं हैं.
- टाटा पंच को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
25 पर्सेंट कस्टमर महिलाएं
कंपनी ने इस अचीवमेंट को “इंडिया की एसयूवी” नाम के नेशनल कैंपेन साथ मनाया. क्योंकि, इस कार को शहर और गांव दोनों ही जगह काफी पसंद किया जाता है. टाटा मोटर्स के अनुसार, पंच को हर भारतीय के लिए एसयूवी अनुभव को बेहतर और अफोर्डेबल बनाने के लिए तैयार किया गया था. पंच के बड़े कस्टमर बेस में महिलाओं की हिस्सेदारी भी काफी है. 25% Punch.ev खरीदार महिलाएं हैं, इसके कॉम्पैक्ट लेकिन इंप्रेसिव स्टांस, हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस और आसान ड्राइविंग के कारण.
शहर से लेकर कस्बों तक पॉपुलर
कार की पॉपुलैरिटी भारत के अलग अलग हिस्सों में है, जिसमें 24% खरीदार टियर 1 शहरों से, 42% टियर 2 से और 34% टियर 3 कस्बों से आते हैं. यह यंग प्रोफेशनल्स के साथ साथ फैमिली कार के तौर पर भी काफी पसंद की जाती है. CY2024 में, टाटा पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई.
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “पंच एक नए भारत की भावना को दर्शाता है – साहसी, आत्मविश्वासी और अपनी राह बनाने के लिए तैयार.
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
पंच में ICE (ग्लोबल NCAP) और EV (भारत NCAP) वेरियंट्स के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी है, और इसे पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में पेश किया गया है. यह वर्तमान में टाटा मोटर्स की टोटल पैसेंजर व्हीकल सेल में 36% का योगदान देता है और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 38% मार्केट शेयर रखता है. 20 से ज्यादा ऑटोमोटिव अवॉर्ड्स के साथ और 15% इयर ऑन इयर ग्रोथ के साथ, पंच अपने सेगमेंट की लीडर बनी हुई है.