
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (15 अगस्त) मुंबई में हुए ‘फ्रीडम एनयू’ इवेंट में अपनी 4 नई SUV कारों विजन.T, विजन.S, विजन.SXT और विजन.X के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया प्लेटफॉर्म भी पेश किया, जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन ऑप्शन (ICE और इलेक्ट्रिक) सपोर्ट कर सकता है।

चलिए चारों कारों और नए NU IQ प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं…
महिंद्रा विजन SXT पिकअप महिंद्रा ने विजन SXT पिकअप कॉन्सेप्ट मॉडल को रिवील कर दिया है, जो देखने में अगस्त 2023 में शोकेस हुई थार ई प्रोटोटाइप से इन्सपायर्ड है। इसमें कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स और पीछे एक फ्लैटबेड है, जो इसे अलग दिखाता है।

- फ्रंट प्रोफाइल: इसके फ्रंट में पिक्सल साइज की डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई हैं, जिनके नीचे टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं और ये सभी स्क्वायर हाउसिंग में है। बोनट पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइनें दी गई है, जो इसे दमदार लुक देते हैं। इसमें रेक्टेंगुलर ग्रिल के साथ कई स्क्वायर एलिमेंट्स दिए गए हैं, इन सभी चीजों को मैट ब्लैक फिनिश दी गई है जो कॉन्सेप्ट कार को आगे से अग्रेसिव लुक देते हैं। इसके साथ ही आगे ऑफ-रोड स्पेसिफिक बंपर और एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जिससे यह हर तरह के रास्तों पर चलने के लिए तैयार दिखती है।
- साइड प्रोफाइल: फ्रंट की तरह साइड में बॉडी लाइन पर अग्रेसिव क्रीज लाइनें और व्हील आर्क पर एंगुलर बॉडी क्लेडिंग दी गई है जो दरवाजों के नीचे की तरफ भी दी गई है। थार की तरह, विजन SXT में आगे वाले दरवाजों पर पुल-टाइप हैंडल दिए गए हैं, जबकि पीछे वाले हैंडल को थार रॉक्स की तरह सी-पिलर पर फिट किया गया है। आगे वाले दरवाजों पर ORVM के नीचे एक ब्लैक स्ट्रिप भी दी गई है, जो कॉन्सेप्ट मॉडल के ओवरऑल पेंट थीम को अच्छा कॉन्ट्रास्ट देती है। इसके अलावा, रूफ रेल्स, 360° कैमरा लगे ORVM और ऑफ-रोड स्पेसिफिक टायर मिलते हैं।
- रियर प्रोफाइल: विजन एसएक्सटी पिकअप कॉन्सेप्ट का डिजाइन भी आकर्षक है। पीछे इसकी सबसे बड़ी खासियत फ्लैटबेड पर लगे दो ऑफ-रोड स्पेक व्हील हैं, जो इसे कहीं भी जाने के लिए तैयार बनाते हैं। इसमें पतली आयताकार LED टेल लाइट भी दी है जो एक पतली मैट ब्लैक मेटल स्ट्रिप से जुड़ी है, जिस पर ‘विजन.SXT’ की बैजिंग दी गई है। पिछला बंपर काफी बड़ा है और इसमें आगे वाले बंपर की तरह एक सिल्वर स्किड प्लेट है। हाई-माउंटेड स्टॉप लाइट को रूफ माउंटेट स्पॉइलर पर फिट किया गया है।
इंटीरियर डिजाइन: ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम कार का इंटीरियर डिजाइन आकर्षक और फीचर लोडेड है। महिंद्रा ने इसमें ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम दी है जो इसे आकर्षक लुक देती है। इसमें ‘विजन.SXT’ बैजिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। केबिन का हाइलाइट बड़ी वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन है, जिसके नीचे जरूरी फंक्शन के लिए फिजिकल टॉगल्स दिए गए हैं। यहां तक कि ड्राइवर को अपना डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
2028 में शुरू होगा कार का प्रोडक्शन कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि भारत में विजन SXT प्रोटोटाइप का प्रोडक्शन वर्जन ICE पावर्ड व्हीकल होगा या ईवी। यह NFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो ICE, हाइब्रिड और EV कई पावरट्रेन सपोर्ट करता है। इसलिए विजन SXT का प्रोडक्शन वर्जन कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसका प्रोडक्शन 2028 में शुरू होने की उम्मीद है। इसकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा होगी और उम्मीद है कि यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी।